बिहार: औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 139 स्थित अतरौली मोड़ के समीप सोमवार की अहले सुबह एक दुखद घटना हुई है. बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क हादसे में युवक की मौत हो गयी. मृतक युवक की पहचान थाना क्षेत्र के ही अतरौली निवासी कुंदन कुमार राम के रूप में हुई है. इस घटना के बाद परिजनों में शोक व्याप्त है. प्राप्त जानकारी के अनुसार चार अप्रैल को कुंदन राम के पिता की मौत हो गयी थी. उसी के लिए शोकसभा का आमंत्रण देने अपने रिश्तेदारों के घर जा रहा था. लेकिन जैसे ही अपने घर से निकलकर नेशनल हाईवे 139 स्थित अतरौली आईटीआई के समीप पहुंचा की एक अज्ञात वाहन ने रौंद दिया जिसके कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
इस घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने देखा तो इसकी सूचना परिजनों को दी. सूचना पाकर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और ओबरा थाना को सूचना दिया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस घटनास्थल से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया. इस घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है. बड़ी बात यह है कि हालही में मृतक के पिता की मौत हुई थी. पूरा परिवार दुख में था और आज सुबह आमंत्रण देने जाने के दौरान अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गयी. इस हादसे के घर का मुखिया उजड़ गया. इसी युवक पर घर की जिम्मेदारी थी.
मामले में स्थानीय पुलिस ने बताया कि घटना अज्ञात वाहन से हुई है. मृतक कुंदन कुमार राम अपने पिता की मृत्यु का शोक संदेश देने जा रहा था. पुलिस मामले में जांच कर रही है.