Bihar Sports News :9 प्रमंडलों में मल्टीपर्पस स्टेडियम बनेगा , पटना में खेल क्लब के गठन को लेकर हुई बैठक 

Bihar Sports News :बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कैबिनेट मीटिंग में खेल क्लब स्थापित करने की योजना को स्वीकृति दी थी. जिसमें बिहार के 63 खेल संघों के प्रतिनिधि और जिला खेल पदाधिकारी समेत 170 से ज्यादा सदस्य शामिल हुए.खेल मंत्री ने बिहार सरकार की खेल छात्रवृत्ति योजना के पोर्टल का बटन दबाकर उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार की योजना हर पंचायत में खेल क्लब स्थापित करने की है ताकि ग्रामीण स्तर तक खेल की प्रतिभा का चयन हो सके और उन्हें प्रशिक्षित कर राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनाया जा सके.

By Anshuman Parashar | July 13, 2024 9:48 PM

Bihar Sports News :बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कैबिनेट मीटिंग में खेल क्लब स्थापित करने की योजना को स्वीकृति दी थी. जिसमें बिहार के 63 खेल संघों के प्रतिनिधि और जिला खेल पदाधिकारी समेत 170 से ज्यादा सदस्य शामिल हुए.खेल मंत्री ने बिहार सरकार की खेल छात्रवृत्ति योजना के पोर्टल का बटन दबाकर उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार की योजना हर पंचायत में खेल क्लब स्थापित करने की है ताकि ग्रामीण स्तर तक खेल की प्रतिभा का चयन हो सके और उन्हें प्रशिक्षित कर राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनाया जा सके.

9 प्रमंडलों में मल्टीपर्पस स्टेडीयम का निर्माण कराया जाएगा

खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता ने कहा कि जिस पंचायत के पास जमीन उपलब्ध नहीं है, वहां सरकार भूमि अधिग्रहण के द्वारा खेल के लिए मैदान उपलब्ध कराएगी. खिलाड़ी को गांव से निकालकर ओलंपिक खेल गांव तक पहुंचाना है. राज्य के 9 प्रमंडलों में जमीन का अधिग्रहण कर मल्टीपर्पस स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा. जिसमें 16 खेलों का आयोजन संभव हो सकेगा.

बिहार के 8,353 पंचायतों में खेल क्लब के गठन की बात हुयी

शनिवार को पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में राज्य के 8,353 पंचायतों में खेल क्लब के गठन को लेकर बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने की.बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास में खेल संघों का महत्वपूर्ण योगदान है। खेल संघों को आपसी मतभेदों, अफवाहों और शिकायतों को नजर अंदाज कर सरकार, खिलाड़ियों और खेल प्राधिकरण के साथ परस्पर तालमेल और सहयोग के साथ ही कार्य करना चाहिए। जिससे खेल और खिलाड़ियों को इसका समुचित लाभ मिल सके.

Next Article

Exit mobile version