21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के खिलाडियों को राज्य सरकार देगी खेल छात्रवृत्ति, कल है आवेदन की अंतिम तारीख, जानें क्या है आवेदन की पूरी प्रक्रिया

Bihar Sports News: बिहार के खिलाडियों की सुविधा एवं प्रोत्साहन के लिए बिहार सरकार की तरफ से खेल छात्रवृत्ति दी जाएगी.छात्रवृत्ति पाने के लिए खिलाडियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा.ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 7 अगस्त 2024 यानि कल है.

Bihar Sports News: बिहार के खिलाडियों की सुविधा एवं प्रोत्साहन के लिए बिहार खेल मंत्रालय और बिहार खेल प्राधिकरण की तरफ से खेल छात्रवृत्ति दी जाएगी.छात्रवृत्ति पाने के लिए खिलाडियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा.ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 7 अगस्त 2024 यानि कि कल है. इससे पहले ऑनलाइन आवेदन की तिथि 31 जुलाई थी.जिसे आगे बढाकर 7 अगस्त कर दिया गया है.

कैसे करें ऑनलाइन आवेदन

ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले scholarship.bihar.org पर जाएँ. फिर लिंक पर जाकर नाम, मोबाइल नम्बर, ईमेल, यूजर नेम, आधार कार्ड और अपना पासवर्ड डालकर अपना अकाउंट बना लेना है.इसके बाद लॉग इन करके एडिट प्रोफाइल में जाकर अपनी पासपोर्ट साइज़ की फोटो अपलोड करें. फिर अपनी निजी जानकारी जैसे जन्मतिथि, ब्लड ग्रुप आदि भर दें.

डॉक्यूमेंट और उपलब्धि प्रमाण पत्र अवश्य अपलोड करें

सारी जानकारियां भरने के बाद डॉक्यूमेंट वाले टैब में आ जाएँ और जितने भी डॉक्यूमेंट की अपलोड करने हो सभी डॉक्यूमेंट अपलोड कर दें.यहाँ आपके बैंक पासबुक की फोटो भी अपलोड होनी है.सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद अचीवमेंट वाले टैब में अपने खेलों में प्राप्त प्रमाणपत्र को भी अपलोड करें यदि आपने इससे पहले कोई छात्रवृत्ति हासिल की है तो उसकी भी जानकारी जोड़ दीजिये.

यह भी पढ़ें: बिहार के बेरोजगार युवाओं की चमकेगी किस्मत, बस खरीदने के लिए मिलेगा पांच लाख रुपये का अनुदान

अपनी उपलब्धि के अनुसार चुने एक योजना

सभी जानकारियों को भरने के बाद योजनाओं के लिए आवेदन पर क्लिक करें. खिलाडियों की उपलब्धि के अनुसार दो योजनायें है

सक्षम योजना

उत्कर्ष योजना

अपनी उपलब्धि के अनुसार किसी एक योजना के लिए आवेदन करें.फिर भारी गई सारी जानकारियां एक बार पुनः चेक कर लें.चेक करने के बाद फाइनल अप्लाई पर क्लिक करके अपना आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें