Bihar Startup: मुजफ्फरपुर में लग रही ब्रांडेड Travel Bag की फैक्टरी, होगी सबसे बड़ी Company, Video देखें

Muzaffarpur में ब्रांडेड Travel Bag निर्माण की प्रदेश की सबसे बड़ी फैक्टरी लग रही है. 764.96 करोड़ के 53 परियोजनाओं को निवेश के लिए फर्स्ट क्लियरेंस मिला. अकेले वैशाली में खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में 213 करोड़ का निवेश का प्रस्ताव है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2022 4:00 PM

Bihar Industrial: मुजफ्फरपुर में लग रही ब्रांडेड ट्रेवल बैग निर्माण की फैक्टरी | Prabhat Khabar

बिहार राज्य निवेश संवर्धन बोर्ड ने 764.96 करोड़ की 53 परियोजनाओं को प्रथम चरण का क्लियरेंस दिया है. यह क्लियरेंस विकास आयुक्त की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित बोर्ड की 41वीं बैठक में दिया गया है. हालांकि, बोर्ड की बैठक की समूची प्रोसीडिंग अभी जारी नहीं हो सकी है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक जिन 53 इकाइयों को प्रथम क्लियरेंस दिया गया है. वही, उद्योग विभाग की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर में ब्रांडेड ट्रैवल बैग बनाने की सबसे बड़ी फैक्टरी स्थापित हो रही है. बिहार में इस तरह की यह सबसे बड़ी फैक्टरी होगी. ट्रेवल बैग बनाने के लिए लगभग 960 मशीनें लगाने में जीविका दीदी और उद्योग विभाग मिल कर काम कर रहे हैं. यह फैक्टरी दिसंबर 2022 तक शुरू होने की उम्मीद है.

Next Article

Exit mobile version