बिहार प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक 27 जून को, शामिल होंगे तमाम दिग्गज
राष्ट्रीय कार्यसमिति के बाद बिहार में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 27 जून को होगी. बिहार प्रभारी सांसद भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कार्यसमिति के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे.
पटना. राष्ट्रीय कार्यसमिति के बाद बिहार में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 27 जून को होगी. बिहार प्रभारी सांसद भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कार्यसमिति के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे.
इसमें प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल, सांसद सुशील कुमार मोदी, केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद व गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय आदि के मौजूद रहने की संभावना है.
इधर, भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक 20 जून को नयी दिल्ली में होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अगुआई में होने वाली इस विशेष बैठक में नये मंत्रिमंडल के विस्तार समेत अन्य कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है.
इस बैठक के बाद ही केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार की संभावना है. इस बात की भी संभावना व्यक्त की जा रही है कि इस बैठक में बिहार से जिन तीन सांसदों को मंत्रिमंडल में स्थान दिया जाना संभावित है, उनके नामों पर भी अंतिम रूप से चर्चा हो सकती है.
इन तीन में भाजपा से एक और जदयू से दो सांसद शामिल हैं. भाजपा से राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी एवं प्रदेश अध्यक्ष सांसद डॉ संजय जायसवाल के नामों की पुरजोर चर्चा है.
Posted by Ashish Jha