Bihar: राज्य सरकार युवाओं को हुनर सीखा बनाएगी आत्मनिर्भर, इस जिले के युवाओं को मिलेगा लाभ
थरूहट विकास अभिकरण के तहत चालू वित्तीय वर्ष में थरूहट क्षेत्र के युवा एवं युवतियों को रोजगार परक प्रशिक्षण के लिए तीन करोड़ 30 लाख रुपये खर्च किये जाने का लक्ष्य रखा गया है.
थरूहट विकास अभिकरण के तहत चालू वित्तीय वर्ष में थरूहट क्षेत्र के युवा एवं युवतियों को रोजगार परक प्रशिक्षण के लिए तीन करोड़ 30 लाख रुपये खर्च किये जाने का लक्ष्य रखा गया है. जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि केवल प्रशिक्षण के क्षेत्र में तीन करोड़ 30 लाख रुपये की स्वीकृत अभिकरण की बैठक में दी गयी है. वैसे तो इस राशि से विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जाना है, लेकिन पहली बार थरूहट क्षेत्र के युवाओं को पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार तलाशने का अवसर दिया जा रहा है.
वीटीआर में पर्यटन की बड़ी संभावनाएं
हाल के वर्षों में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में पर्यटकों के आने की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. दो वर्षों में कोविड होने के बावजूद भी यहां काफी संख्या में पर्यटक आए. पर्यटकों के लिए पिक सीजन में वीटीआर के अंदर के सभी काटेज, शूट आदि भर जाते हैं. ऐसी स्थिति में वीटीआर से बाहर भी पर्यटक जगह तलाशते हैं और अपनी इच्छा के अनुसार होटल भी बुक कराते हैं. ऐसे में यहां पर्यटक सत्कार प्रबंधन (टूरिज्म मैनेजमेंट हॉस्पिटलिटी ट्रेनिंग) के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं, जिसका लाभ यहां के युवाओं को मिलेगा. प्रशिक्षण के लिए केवल इस क्षेत्र में 30 लाख रुपये दिए गए हैं. इस राशि से अभिकरण की ओर से प्रशिक्षण के लिए कोर्स की अवधि, स्थान एवं इसके लिए योग्यता आदि निर्धारित करेगा. हालांकि रोजगार परक प्रशिक्षण के लिए थरूहट विकास अभिकरण कई साल से थरूहट क्षेत्र के युवाओं को प्रोत्साहित कर रहा है. इसके पहले सुरक्षा गार्ड, सिलाई एवं कम्पयूटर, ड्राईविंग का प्रशिक्षण दिया जाता रहा है.
प्रशिक्षण में किस क्षेत्र में कितनी राशि हुई है स्वीकृत
प्रशिक्षण का नाम स्वीकृत राशि
टूरिज्म हॉस्पिटलिटी मैनेजमेंट ट्रेनिंग 30 लाख
एएनएम नसिग ट्रेनिंग 30 लाख
सेक्यूरिटी गार्ड टेनिंग 30 लाख
ऑटोमोबाल ट्रेनिंग 30 लाख
मोबाइल रिपेयरिंग ट्रेनिंग 30 लाख
एसी रिपेयरिंग ट्रेनिंग 30 लाख
एसिस्टेट इलेक्ट्रिसियन ट्रेनिंग 30 लाख
प्लंबर ट्रेनिंग 30 लाख
फीटर फैब्रिकेशन ट्रेनिंग 30 लाख
मैसून, मार्बल, ग्रेनाइट स्टोल ट्रेनिंग 30 लाख
मशरूम उत्पादन में प्रशिक्षण 30 लाख