बिहार से दिल्ली समेत इन पांच राज्यों में जाना होगा आसान, परिवहन निगम चलायेगी एक हजार नयी बसें
बिहार राज्य पथ परिवहन निगम अंतरराज्यीय यातायात को सुगम बनाने के लिए देश के पांच राज्यों के लिए नयी बस सेवा शुरू करने जा रहा है. इस अंतरराज्यीय बस सेवा के लिए निगम 1000 नये बसों का संचालन करने जा रहा है. ये बसें 350 रूटों पर चलेंगी. खास बात ये हैं कि यह सुविधा इसी वर्ष जुलाई से मिलने लगेगी.
पटना. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम अंतरराज्यीय यातायात को सुगम बनाने के लिए देश के पांच राज्यों के लिए नयी बस सेवा शुरू करने जा रहा है. इस अंतरराज्यीय बस सेवा के लिए निगम 1000 नये बसों का संचालन करने जा रहा है. ये बसें 350 रूटों पर चलेंगी. खास बात ये हैं कि यह सुविधा इसी वर्ष जुलाई से मिलने लगेगी. दिल्ली सरकार से सहमति मिलने के बाद ये बसें दिल्ली के कश्मीरी गेट बस अड्डे तक जाएंगी. बिहार के जिन शहरों से बस सेवा शुरू करने की योजना है, उनमें पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, दरभंगा, नवादा, छपरा, बक्सर, नालंदा जैसे शहरों के नाम शामिल हैं. इनके अलावा किशनगंज, पूर्णिया, अररिया, पूर्वी चंपारण समेत कई और जिलों से बस सेवा शुरू होगी.
करीब एक लाख से अधिक लोगों को फायदा होने की संभावना
हवाई यात्रा के इतर ट्रेन का सफर करनेवाले लोगों के लिए बस एक सत्ता और बेहतर विकल्प रहा है. कोरोना काल के बाद ट्रेनों में भी भारी भीड़ से लोग बचना चाहते हैं. लिहाजा, बिहार सरकार ने लोगों को उत्तर प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और झारखंड आने-जाने के लिए बसों की सुविधा देने जा रही है. इस नयी सुविधा से बिहार के करीब एक लाख से अधिक लोगों को फायदा होने की संभावना है. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के एक अधिकारी ने बताया कि इन एक हजार नयी बसों में से 200 बसें लग्जरी होंगी. ये बसें बिहार के पटना, सीतामढ़ी, पूर्णिया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, आरा, गया, और औरंगाबाद सहित कई जिलों से चलाई जाएंगी. जरूरत के हिसाब से आने वाले दिनों में बसों की संख्या बढ़ाई भी जा सकती है.
30 शहरों से अब सीधे दिल्ली के लिए बसें मिलेंगी
इसके साथ ही बिहार सरकार ने दिल्ली के लिए भी सीधी बस सेवा के विस्तार का फैसला किया है. यानी अब बिहार से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को भी बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की और बसें उपलब्ध होंगी. ऐसे में यह तय है कि अगले कुछ माह में दिल्ली के लिए भी बसों की संख्या बढ़ाने जा रही है. इसके तहत प्रदेश के करीब 30 शहरों से अब सीधे दिल्ली के लिए बसें मिलेंगी. बताया जा रहा है कि इस संबंध में बिहार परिवहन विभाग ने दिल्ली सरकार से बातचीत भी शुरू कर दी है. दिल्ली सरकार से परमिट मिलते ही बिहार से दिल्ली की सीधी बस सेवा शुरू कर दी जाएगी. फिलहाल, अभी पटना से चलने वाली बसें दिल्ली के आनंद विहार से सटे उत्तर प्रदेश के कौशांबी बस स्टैंड तक ही जाती हैं.