Loading election data...

Bihar Stet 2023: एसटीइटी में उम्र सीमा में मिली छूट, जानिए आप कब तक कर सकते हैं आवेदन…

Bihar Stet 2023 आयु सीमा के छूट के बाद अभ्यर्थी दो सितंबर की शाम पांच बजे तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं.

By RajeshKumar Ojha | September 1, 2023 8:55 PM

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) 2023 में आयु सीमा में छुट देते हुए आवेदन का मौका दिया है. समिति ने कहा है कि उच्च न्यायलय पटना द्वारा पारित आदेश के आलोक में एसटीइटी 2023 के पेपर-1 के विषय हिंदी, अंग्रेजी, गणित, भौतिकी, केमिस्ट्री, प्राणीशास्त्र, वनस्पतिशास्त्र, कंप्यूटर साइंस, मैथिली एवं वाणिज्य में सभी कोटी के प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को निर्धारित आयु सीमा में चार वर्ष की छूट एक अगस्त 2019 से एक अगस्त 2023 तक की अवधि में ओवर एज अभ्यर्थियों के लिए देय होगी.

आयु सीमा के छूट के बाद अभ्यर्थी दो सितंबर शाम पांच बजे तक https://bsebstet.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. समिति ने कहा है कि जिन अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन पत्र भरा गया है एवं समिति की ओर से एडमिट कार्ड जारी किया जा चुका है. उन्हें त्रुटि सुधार का मौका दो सितंबर शाम पांच बजे तक दिया गया है. इस दौरान एडमिट कार्ड में पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, लिंग, कोटि, दिव्यांग कोटि एवं एक्स सर्विस मैन कैटोगरी में यदि कोई त्रुटि हो तो वैसे अभ्यर्थी दो सितंबर तक ऑनलाइन सुधार कर सकते हैं. परीक्षा चार से 15 सितंबर तक दो पालियों में ऑनलाइन आयोजित की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version