Bihar STET: STET री-एग्जाम का एडमिट कार्ड कल BSEB करेगा जारी, परीक्षा में शामिल होने से पहले जान लें जरूरी बातें

Bihar STET, BSEB STET Admit Card, STET 2019 Re exam, Bihar STET 2019: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) 2019 के पेपर के उर्दू, संस्कृत एवं विज्ञान विषय के 106 अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन विधि से पुनर्परीक्षा दो अप्रैल को पटना मुख्यालय स्थित निर्धारित केंद्र पर होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | March 24, 2021 5:59 PM

Bihar STET, BSEB STET Admit Card, STET 2019 Re exam, Bihar STET 2019: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) 2019 के पेपर के उर्दू, संस्कृत एवं विज्ञान विषय के 106 अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन विधि से पुनर्परीक्षा दो अप्रैल को पटना मुख्यालय स्थित निर्धारित केंद्र पर होगी.

यह परीक्षा पूर्वाहन 10:30 बजे से अपराह्न 1:00 बजे तक आयोजित होगी. पुनर्परीक्षा का प्रवेश-पत्र 25 मार्च को वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov और www.bsebstet2019.in पर अपलोड होगा.

छात्र यूजर आइडी एवं पासवर्ड डालकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा केंद्र पर छात्रों को सुबह साढ़े नौ बजे तक रिपोर्ट करना है. दस बजे गेट बंद हो जायेगा. उसके बाद अभ्यर्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी.

STET Exam: परीक्षा केंद्र पर जूता-मोजा पहन कर नहीं आयेंगे

परीक्षा केंद्र पर जूता-मोजा एवं घड़ी पहनकर आना वर्जित है. अभ्यर्थी अपने साथ लेखन सामग्री यानि पेंसिल और बॉल प्वाइंट पेन अवश्य लायेंगे. कोई भी एफ पेपर एवं अन्य सामग्री लाना वर्जित होगा. परीक्षा कंप्यूटर आधारित पद्धति पर होगी.

परीक्षार्थी को ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आइडी, पैन कार्ड, फोटोयुक्त बैंक पासबुक, आधार कार्ड लेकर केंद्र पर वेरिफिकेशन के लिए आना है. अपलोड किये गये फोटो की पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटो को मूल प्रवेश-पत्र के निर्धारित स्थान पर चिपकाकर एवं अभिप्रमाणित कर साथ में लायेंगे, जिसे परीक्षा कक्ष में वीक्षक को जमा करना होगा.

मूल प्रवेश-पत्र की छायाप्रति अभ्यर्थी अपने पास सुरक्षित रखेंगे. पुस्तक, नोटबुक, कैलकुलेटर, कैलकुलेटर घड़ी, पेजर, सेल फोन और जो कैलकुलेटर मेमोरी युक्त हो, किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिकस गैजेट्स, इयर फोन या रिकॉर्डिंग यंत्र इत्यादि परीक्षा भवन में ले जाना सर्वथा वर्जित है. कोविड 19 से संबंधित निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है.

Also Read: Patna News: होली से पहले पटना को सौगात, कल सीएम नीतीश करेंगे एक और फ्लाईओवर का उद्घाटन,जाम से मिलेगी मुक्ति

Posted By: Utpal Kant

Next Article

Exit mobile version