Bihar STET Result: लंबे इंतजार के बाद बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (Bihar STET 2019) का रिजल्ट बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानी बिहार बोर्ड ने शुक्रवार को जारी कर दिया. नतीजों की घोषणा बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने की. एसटीईटी 2019 का रिजल्ट आते ही हजारों सफल अभ्यर्थियों के चेहरे खिल उठे. 15 में से 12 विषयों का रिजल्ट जारी हुआ है. 37 हजार में से कुल 24, 599 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं.
रिजल्ट जारी करते हुए शिक्षा मंत्री ने इसमें हुई देरी के कारणों को गिनाया और कहा कि अब आगे की प्रकिया जल्द ही पूरी होगी. एसटीईटी की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई दी. साथ ही कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि, आप सभी शिक्षा क्षेत्र में अपना अतुलनीय योगदान देकर छात्रों के उज्ज्वल भविष्य एवं बिहार निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे.
बता दें कि इस रिजल्ट के बाद बिहार में हाई स्कूल और प्लसटू स्कूलों में 37 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है. एसटीईटी का रिजल्ट घोषित हो जाने के बाद अब बिहार सरकार नियोजन का शिड्यूल बनाएगी. उसके बाद जिलावार नियोजन प्रक्रिया शुरू होगी.
नियोजन इकाइयां रोस्टर और मेधा के अनुसार रिक्त सीटों पर मेरिट सूची बनाएगी. गौरतलब हो कि हाल में ही हाईकोर्ट ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) परिणाम जारी करने से संबंधित मामले में अपना फैसला सुनाया था.
हाईस्कूल (9वीं और 10वीं)
-
अंग्रेजी – 5054
-
गणित – 5054
-
विज्ञान – 5054
-
सामाजिक विज्ञान – 5054
-
हिन्दी – 3000
-
संस्कृत – 1054
-
उर्दू – 1000
प्लस टू (11वीं और 12वीं)
कंप्यूटर साइंस – 1673
प्राणी शास्त्र – 723
अंग्रेजी – 2125
गणित – 2104
भौतिकी – 2384
रसायन शास्त्र – 2221
वनस्पति शास्त्र – 835
Posted By: Utpal kant