19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार STF ने बेगूसराय व मुंगेर से 4 कुख्यात हथियार तस्करों को दबोचा, कार्बाइन और पिस्टल बरामद

बिहार पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने बेगूसराय और मुंगेर जिले छापेमारी कर चार हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से पुलिस ने एक कार्बाइन, पिस्टल और एक देसी पिस्तौल और बाइक समेत अन्य सामग्रियों को बारमद किया है.

बिहार पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को विशेष ऑपरेशन के दौरान बड़ी कामयाबी मिली है. दरअसल, पटना STF पुलिस ने बेगूसराय और मुंगेर जिले छापेमारी कर चार हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से पुलिस ने एक कार्बाइन, पिस्टल और एक देसी पिस्तौल और बाइक समेत अन्य सामग्रियों को बारमद किया है.

मुंगेर और बेगूसराय से धराये तस्कर

जानकारी के अनुसार पटना एसटीएफ टीम को हथियारों की तस्करी के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. मामले की पुख्ता पुष्टि होने के बाद पुलिस ने एक विशेष टीम का गठित की और बेगूसराय के लिए रवाना हो गई. एसटीएफ ने छापेमारी की कार्रवाई मटिहानी थाना क्षेत्र के सिहमा गांव में की है. यहां से पुलिस ने गुप्ता बांध के पास से खगड़िया जिला निवासी कुख्यात हथियार तस्कर अमरजीत यादव और उसके सहयोगी कुंजेश को धर दबोचा. पुलिस ने तस्करों के पास से एक एक कार्बाइन को बारमद किया.

निशानदेही पर मुंगेर में भी हुई छापेमारी

पुलिस ने गिरफ्तार हथियार तस्करों से जब पूछताछ की तो, गिरफ्तार कुख्यात अमरजीत और कुंजेश की निशानदेही पर मुंगेर जिला के शकरपुरा गांव में भी छापेमारी की. यहां से पुलिस ने कुख्यात हथियार तस्कर सनोज यादव और उसके साथी अविनाश को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अविनाश के पास से पुलिस ने एक पिस्टल और देसी पिस्तौल बरामद किया है. जानकारी के मुताबिक कुख्यात सनोज को पुलिस ने AK-47 के साथ गिरफ्तार किया था. इस मामले में सोनज जमानत पर बाहर है.

अवैध हथियारों के लिए देशभर में है चर्चित

गौरतलब है कि मुंगेर देश भर में वैध व अवैध हथियारों की आपूर्ति के लिए चर्चित है. हथियारों का निर्माण कम होने के कारण ज्यादातर कारीगर छोड़ कर चले गए, बेरोजगार हो गए. ऐसे में इन बेरोजगार हुए हुनरमंद कारीगरों पर अवैध हथियार तस्करों की नजर पड़ गई. 80 के दशक से मुंगेर में अवैध हथियारों के निर्माण का धंधा जोर पकडऩे लगा था. मुंगेर कोअवैध हथियारों की असेंबलिंग व फिनिशिंग के लिए जाना जाता है. पुलिस अवैध तरीके से हथियार बनाने वाली जगहों पर छापेमारी करती है, लेकिन हथियार तस्कर पुलिस दो कदम आगे हैं. देशभर के अपराधी सस्ते हथियारों के लिए मुंगेर के तस्करों से संपर्क करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें