23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार STF ने देहरादून में 20 करोड़ का सोना लूटनेवाले को दबोचा, सहरसा का रहनेवाला है सोनू

इस कार्रवाई में एसटीएफ के साथ देहरादून पुलिस की विशेष टीम भी शामिल थी. देहरादून के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक ज्वेलरी दुकान से करीब 20 करोड़ रुपये के सोने की लूट की गई थी. 9 नवंबर, 2023 को लूट की इस घटना को अंजाम देनेके बाद से सोनू लगातार फरार चल रहा था.

पटना. बिहार STF को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसटीएफ ने कुख्यात अंतरराज्यीय सोना लुटेरा शशांक सिंह उर्फ सोनूको गिरफ्तार किया है. रविवार की अहले सुबह सोनू की गिरफ्तारी पटना के बेऊर थाना क्षेत्र से छापेमारी के बाद की गई है. इस कार्रवाई में एसटीएफ के साथ देहरादून पुलिस की विशेष टीम भी शामिल थी. देहरादून के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक ज्वेलरी दुकान से करीब 20 करोड़ रुपये के सोने की लूट की गई थी. 9 नवंबर, 2023 को लूट की इस घटना को अंजाम देनेके बाद से सोनू लगातार फरार चल रहा था.

पुलिस को काफी समय से उसकी तलाश थी

देहरादून पुलिस की जांच में इसका नाम सामने आया था. इसके बाद वहां की पुलिस से मिले इनपुट के आधार पर बिहार एसटीएफ की टीम ने इसके बारे में खुफिया जानकारी एकत्र कर उसकी गिरफ्तारी की है. सोनू मूल रूप से सहरसा जिला के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सोनपुर का रहनेवाला है. उसके खिलाफ मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल के अलावा बिहार के भी कई थानों में लूट के मामले दर्ज हैं. पुलिस को काफी समय से उसकी तलाश थी. सोनू की गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मानी जा रही है. पूछताछ के लिए गिरफ्तार सोनू को देहरादून पुलिस के हवाले किया जाएगा.

Also Read: शेखपुरा गोल्ड लूटकांड: 72 घंटे के भीतर पुलिस ने किया खुलासा, जानें दो करोड़ के सोना लूट का कौन था मास्टरमाइंड

सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर का रहने वाला है शशांक

पुलिस सूत्रों के अनुसार उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पिछले साल 9 नवंबर को हुई 20 करोड़ के सोना लूटकांड में बेऊर थाना क्षेत्र से कुख्यात आरोपित शशांक को गिरफ्तार किया गया है. बिहार एसटीएफ और देहरादून पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर रविवार को आरोपित को उस वक्त पकड़ा जब वह जेल से बाहर निकला और घर जाने वाला था. इसी दौरान पहले से तैयार पुलिस टीम ने उसे धर दबोचा. गिरफ्तार आरोपित शशांक सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर का रहने वाला है. इससे पहले इस मामले में देहरादून की पुलिस ने बिहार और यूपी के 10 आरोपित को गिरफ्तार कर चुकी है.

ये आरोपित हुए गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपितों में वैशाली के बिदुपुर का प्रिंस, सीतामढ़ी के बसंतपुर का अखिलेश कुमार उर्फ अभिषेक उर्फ गांधी, वैशाली के बिदुपुर का विक्रम कुमार कुशवाहा, मधुबनी के विसंभरापुर निवासी कुंदन कुमार, पटना के फुलवारी शरीफ निवासी मो. आदिल खान, मुजफ्फरपुर के साहेबगंज निवासी आशीष कुमार, यूपी के अमरोहा निवासी अकबर, वैशाली के सराय निवासी अमृत कुमार, मुजफ्फरपुर का चंदन कुमार उर्फ सुजीत और वैशाली के बिदुपुर का विशाल कुमार शामिल है. देहरादून पुलिस गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट लेकर उसे अपने साथ देहरादून ले जायेगी. बिहार एसटीएफ के अनुसार यह गिरोह अंतर्राज्यीय सोना लुटेरा है.

सुबोध गैंग ने रची थी इस लूटकांड की साजिश

मिली जानकारी के अनुसार इस लूटकांड की साजिश बिहार के सोना लुटेरा सुबोध ने रची थी. देहरादून की पुलिस को पूछताछ में यह जानकारी मिली की बिहार में लूटकांड की साजिश रची गयी और उस तारीख को चुना गया जब पिछले साल 9 जनवरी को देहरादून में राष्ट्रपति का दौरा था. सभी पुलिसकर्मी ड्यूटी पर लगे थे. इसी दौरान गिरोह ने कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित रिलायंस ज्वेल्स के शो रूम में स्टाफ और ग्राहक को बंधक बना 20 करोड़ का सोना और हीरा लूट लिया और फरार हो गये.

10 मिनट के अंदर दिया था इस पूरे घटना को अंजाम

महज 10 मिनट के अंदर इस पूरे घटना को अंजाम दिया गया. सीसीटीवी में कैद तस्वीर और तकनीकी टीम की मदद से पुलिस को पता चला कि इस लूटकांड के पीछे बिहार के अंतर्राज्यीय सोना लुटेरा गिरोह शामिल है. गिरफ्तार आरोपित पर बिहार, पं बंगाल और यूपी में कई मामले दर्ज हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें