Bihar के छपरा में एक तरफ जहां जहरीली शराब से बिहार में 80 से ज्यादा लोगों ने जान गवा दिया है. वहीं शराब पीने वाले लोग अभी भी बाज नहीं आ रहे हैं. हद तो तब हो गयी जब सासाराम में एक सब इंस्पेक्टर ने शराब पीकर थाने में हंगामा किया. आमलोगों को आरोप है कि वो अक्सर ड्यूटी पर शराब पीकर आता है.बताया जा रहा है कि इस बार वो जैसे शराब पीकर आया किसी ने उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी नशे में है. वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने मामले में संज्ञान लिया है. इसके साथ ही, अनुशासन भंग करने के आरोप में उसे सस्पेंड कर दिया है.
नगर थाना में तैनात है सब इंस्पेक्टर धनराज सिंह
बताया जा रहा है कि वीडियो 15 दिसंबर का है. आरोपी एएसआई धनराज सिंह नगर थाना में तैनात है. वो जैसे ही शराब पीकर ड्यूटी पर पहुंचा, सब इंस्पेक्टर गौतम कुमार ने उसका वीडियो बना लिया. वीडियो बनाता हुआ वो चिल्ला-चिल्लाकर बता रहा है कि सहायक उप निरीक्षक धनराज सिंह शराब के नशे में है. गौतम उस पर कार्रवाई करने की भी मांग करता है. वीडियो में साफ दिखता है कि वीडियो बनाने वाला भागकर थानाध्यक्ष के कमरे में जाता है और कार्रवाई करने की मांग करता है. वीडियो को बाद में गौतम कुमार ने वायरल कर दिया. इसके बाद एसपी ने मामले में संज्ञान लिया है.
मालखाना का प्रभारी है आरोपी
सासाराम नगर थाना में पदास्थापित धनराज सिंह मालखाना का भी प्रभारी है. सस्पेंड होने के बाद आरोपी से बात करने की कोशिश की गयी. मगर बात नहीं हो सकी. थाने के उसके अन्य सहयोगी ने बताया कि धनराज सिंह अक्सर थाने में शराब पीकर आता था. इससे अन्य पुलिस वालों को काफी परेशानी होती थी. इससे लेकर थानाध्यक्ष से कई बार शिकायत की गयी थी.