Bihar Sugar Mill: बिहार के इस चीनी मिल का सालों बाद खुलेगा ताला, इस सत्र में शुरू हो जाएगी पेराई

Bihar Sugar Mill: बिहार में सालों से बंद रीगा चीनी मिल में इस सत्र से गन्ने की पेराई शुरू हो जायेगी. गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णानंद पासवान ने बताया कि कुछ औपचारिकताएं बाकी हैं. उन्हें पूरा किया जा रहा है.

By Abhinandan Pandey | November 28, 2024 11:40 AM
an image

Bihar Sugar Mill: बिहार में सालों से बंद रीगा चीनी मिल में इस सत्र से गन्ने की पेराई शुरू हो जायेगी. गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णानंद पासवान ने बताया कि कुछ औपचारिकताएं बाकी हैं. उन्हें पूरा किया जा रहा है. पिछले सत्र 2023-24 में बिहार की चीनी मिलों में छह लाख 87 हजार टन चीनी का उत्पादन हुआ था. इस बार चीनी उत्पादन में बढ़ोतरी की संभावना है.

मंत्री पासवान ने आगे बताया कि राज्य में किसानों के हक में चालू पेराई सत्र से 10 रुपये प्रति क्विंटल गन्ने के मूल्य में इजाफा कर दिया गया है. जिससे किसानों को फायदा होगा. उन्होंने आगे बताया कि अब उत्तम प्रभेद के गन्ने का मूल्य 365 रुपये प्रति क्विंटल, सामान्य प्रभेद का मूल्य 345 और निम्न प्रभेद का मूल्य 310 रुपये हो गया है. गन्ने का दाम बढ़ने से किसान अधिक खेती करने को प्रेरित होंगे.

Also Read: बेहद प्रसिद्ध है बिहार के इस जिले का पेड़ा, दूर-दराज से लोग चखने आते हैं स्वाद, रोजाना इतना है खपत…

गुड़ इकाइयों की ओर से आ रहे हैं ऑनलाइन आवेदन

दरअसल विभाग चाहता है कि बिहार में गन्ने की खेती चार-पांच जिले के दायरे से निकलकर पूरे राज्य में विस्तार पाये. उन्होंने बताया कि राज्य गुड़ प्रोत्साहन योजना के तहत गुड़ इकाइयों की ओर से ऑनलाइन आवेदन आ रहे हैं. अभी तक 48 आवेदन आ चुके हैं. विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन देने के लिए अंतिम तिथि 30 नवंबर तक निर्धारित की गयी है.

Exit mobile version