बिहार के गन्ना किसानों को भी बाढ़ से नुकसान का मुआवजा, रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश
गन्ना उद्योग सह विधि मंत्री प्रमोद कुमार ने कृषि अधिकारी को जिले के उत्कृष्ट किसानों को चिह्नित करते हुए जल्द ही गन्ना उत्पादन पर आधारित एक कार्यशाला का आयोजन कराने को कहा है, जिसमें गन्ना उत्पादन से संबंधित सरकार की नीतियों से अवगत कराते हुए किसानों को मिलने वाले अनुदान की जानकारी दी जा सके.
मुजफ्फरपुर. गन्ना उद्योग सह विधि मंत्री प्रमोद कुमार ने कृषि अधिकारी को जिले के उत्कृष्ट किसानों को चिह्नित करते हुए जल्द ही गन्ना उत्पादन पर आधारित एक कार्यशाला का आयोजन कराने को कहा है, जिसमें गन्ना उत्पादन से संबंधित सरकार की नीतियों से अवगत कराते हुए किसानों को मिलने वाले अनुदान की जानकारी दी जा सके.
मंत्री ने कहा कि गन्ना उत्पादन को बढ़ावा देना हमारा लक्ष्य है. उन्होंने जिला कृषि अधिकारी को बाढ़ से हुई फसल क्षति में गन्ने को हुए नुकसान को शामिल कर मुआवजा दिलाने का प्रस्ताव विभाग को भेजने का निर्देश दिया है.
मंत्री ने कहा कि इथेनॉल नीति के तहत उद्योग विभाग के प्रयास से कई निवेशक एथेनॉल के प्लांट लगाने को लेकर इच्छुक हुए हैं. भविष्य में भी काफी निवेशक आयेंगे. इससे राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ेगा.
मंत्री ने कहा कि उनकी पूरी कोशिश होगी कि किसानों को गन्ने का अधिक मूल्य मिल सके, जिससे कि उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो. उन्होंने कहा कि चीनी उत्पादन के क्षेत्र में मास्टर ट्रेनर तैयार करने के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है.
Posted by Ashish Jha