Bihar: सरकारी स्कूलों में आज से समर कैंप का आयोजन, जानें किस दिन क्या होगा…

Bihar: राज्यभर के सभी सरकारी विद्यालयों में आज सोमवार (01 जुलाई) से समर कैंप की शुरुआत की जा रही है. 01 से लेकर 08 जुलाई तक इस विशेष समर कैंप का आयोजन किया जाएगा.

By Abhinandan Pandey | July 1, 2024 11:25 AM
an image

Bihar: राज्यभर के सभी सरकारी विद्यालयों में आज सोमवार (01 जुलाई) से समर कैंप की शुरुआत की जा रही है. 01 से लेकर 08 जुलाई तक इस विशेष समर कैंप का आयोजन किया जाएगा. विद्यालयों में समर कैंप के सफल आयोजन एवं कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों को छात्रों तक पहुंचाने को लेकर शिक्षा विभाग ने सभी डीईओ एवं डीपीओ समग्र शिक्षा अभियान को दिशा निर्देश जारी किया है.

पहले 12 से 20 जून तक होना था आयोजन

जारी निर्देश के अनुसार मिशन लाइफ के तहत इको क्लब के माध्यम से समर कैंप के दौरान विभिन्न थीम आधारित गतिविधियों के क्रियान्वयन को लेकर 12 से 20 जून तक जिले के सभी विद्यालयों में समर कैंप के आयोजन की तिथि निर्धारित की गई थी.

लेकिन उस दौरान बढ़ते तापमान एवं विद्यालयों में अवकाश होने के कारण समर कैंप का आयोजन नहीं हो सका था. शिक्षा विभाग की ओर से समर कैंप के आयोजन को लेकर पुनः तिथि का निर्धारण करते हुए एक से 8 जुलाई तक कराने का निर्णय लिया गया है.

सात दिन अलग-अलग थीम पर कार्यक्रम

इस समर कैंप में सात दिनों तक प्रत्येक दिन अलग-अलग विषयों पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. जिसे शिक्षा विभाग की ओर से जिला शिक्षा कार्यालय को उपलब्ध करा दिया गया है. समर कैंप के सफल आयोजन को लेकर सभी जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

किस दिन क्या होगा…

  • 1 जुलाई, दिन सोमवार- कार्यक्रम का थीम स्वस्थ जीवन शैली अपनाना
  • 2 जुलाई, दिन मंगलवार- थीम सतत खाद्य प्रणाली अपनाना
  • 3 जुलाई, दिन बुधवार- थीम ई-कचरा कम करना
  • 4 जुलाई, दिन गुरुवार- थीम कचरा कम फैलाना
  • 5 जुलाई, दिन शुक्रवार- थीम ऊर्जा बचत करना
  • 6 जुलाई, दिन शनिवार- थीम पानी बचाना
  • 8 जुलाई, दिन सोमवार- थीम सिंगल प्लास्टिक के इस्तेमाल को ना कहना
Exit mobile version