Loading election data...

बिहार के सुपौल में रफ्तार का कहर, बाइक की ठोकर से छात्र की मौत, जांच में जुटी पुलिस

बिहार के सुपौल में त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लहरनियां बाजितपुर सड़क मार्ग पर वार्ड नंबर 07 लहरनियां चौक के समीप रविवार की देर रात तेज रफ्तार एक अपाची बाइक सवार ने घर से बाहर सड़क पर टहलने निकले एक छात्र को ठोकर मार दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2023 1:25 PM

बिहार के सुपौल में त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लहरनियां बाजितपुर सड़क मार्ग पर वार्ड नम्बर 07 लहरनियां चौक के समीप रविवार की देर रात तेज रफ्तार एक अपाची बाइक सवार ने घर से बाहर सड़क पर टहलने निकले एक छात्र को ठोकर मार दी. जिससे छात्र जख्मी होकर वहीं गिर गया और मौके पर ही छात्र की मौत हो गई है. मृतक छात्र की पहचान बीरेंद्र सरदार का 18 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार के रुप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. इसके साथ ही, मामले की जांच कर ही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

खाना खाकर सड़क पर टहलने निकला था राजीव

मृतक के परिजन का कहना है कि देर रात राजीव कुमार पढ़ाई लिखाई कर खाना खाया उसके बाद घर से बाहर रास्ते पर टहलने निकला था कि इसी दौरान बाजितपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार अपाची बाइक सवार दो युवकों ने ठोकर मार दिया और राजीव वहीं जख्मी हो सड़क पर गिर गया. जिसके बाद इसे जख्मी अवस्था मे अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस दुर्घटना में अपाची बाइक सवार दोनो युवक भी जख्मी है जो अन्यत्र कहीं इलाजरत है. मृतक के परिजन का आरोप है कि अपाची बाइक सवार चालक और उसके साथ बैठक एक युवक शराब पी रखा था.

Also Read: नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज होगी महागठबंधन विधायक दल की बैठक, विपक्ष से निपटने की बनेगी रणनीति
मामले की जांच में जुटी है पुलिस: थानाध्यक्ष

मामले को लेकर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ.उमेश कुमार मंडल ने बताया कि जख्मी आरटीए पेसेंट को ब्रॉड डेड अवस्था में ही परिजन द्वारा यहां लाया गया था. सूचना त्रिवेणीगंज पुलिस को दी गई. जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया है. स्थानीय थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version