20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‍Bihar: जमुई में खलिहान गए बुजुर्ग पर टूटा मधुमक्खियों का झुंड, इलाज के दौरान हुई मौत

Bihar के जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र में शनिवार को मधुमक्खियों के हमले में एक बुजुर्ग जख्मी हो गया. घटना के बाद परिजन घायल मरीज को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए. जहां उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.

Bihar के जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र में शनिवार को मधुमक्खियों के हमले में एक बुजुर्ग जख्मी हो गया. घटना के बाद परिजन घायल मरीज को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए. जहां उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. मृतक की पहचान सोनो थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी 70 वर्षीय वृद्ध राजेंद्र सिंह के रूप में की गई है.

घटना के बारे में मृतक राजेंद्र सिंह के पुत्र वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मेरे पिता शनिवार दोपहर बाद चकाई-सोनो मुख्य मार्ग पर स्थित ऑयरा गांव के समीप में बने हमारे खलिहान मैं गए थे. इसी दौरान पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. हमने उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन उनकी मौत हो गई. बताते चलें कि जिले में लगातार मधुमक्खियों के हमले की खबरें सामने आती रहती है.

मधुमक्खियों के काटने पर कैसे बचाएं जान

मधुमक्खियों देखने में छोटी होती है. मगर इनके झुंड के हमले से जान जा सकती है. अगर मधुमक्खी काट ले तो सबसे पहले उसका डंक निकालें. इसके बाद बर्फ लगाएं, बर्फ लगाने से दर्द, सूजन और जलन में आराम मिलेगा. साथ ही, ठंड की वजह से विषाक्त पदार्थ बहुत अधिक फैलता नहीं है. काटे गए हिस्से पर बेकिंग सोडा भी लगा सकते हैं. ये जहर को कम करने में मदद करता है. इसके साथ ही सोडा दर्द, खुजली और सूजन में राहत देता है. बेकिंग सोडा की जगह सिरका का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके साथ ही, काटे गए स्थान पर शहद भी लगाना फायदेमंद होता है. ये मधुमक्खी के जहर को फैलने नहीं देता है.

इनपुट: गुलशन कश्यप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें