Bihar: रजिस्ट्री ऑफिस में बदलेगी व्यवस्था, पीओएस व क्यूआर कोड से होगा पेमेंट, जानें बदला हुआ नियम

‍Bihar: रजिस्ट्री ऑफिस में जमीन की खरीद-बिक्री करने वाले लोगों को अब चालान जमा करने के लिए बैंक का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. सरकार ने ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा शुरू करने के बाद रजिस्ट्री ऑफिस में पीओएस मशीन व क्यूआर कोड लगाने की तैयारी में है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2023 11:45 PM

Bihar: रजिस्ट्री ऑफिस में जमीन की खरीद-बिक्री करने वाले लोगों को अब चालान जमा करने के लिए बैंक का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. सरकार ने ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा शुरू करने के बाद रजिस्ट्री ऑफिस में पीओएस मशीन व क्यूआर कोड लगाने की तैयारी में है. इसके लिए इ-स्टांप की बिक्री करने वाले बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव व एक्सिस बैंक को नयी जिम्मेदारी मिली है. विभागीय स्तर पर शुरू प्रक्रिया अंतिम चरण में है. नयी व्यवस्था की शुरुआत होने के बाद मॉडल डीड से रजिस्ट्री कराने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.

पहले किया जाएगा ट्रायल

जिला अवर निबंधक राकेश कुमार ने बताया कि पिछले दिनों हुई समीक्षा बैठक में इसके लिए निर्देशित किया गया है. जिस बैंक को क्यूआर कोड लगाना है, उसके साथ मीटिंग होगी. इसके लिए अलग-अलग काउंटर सहित अन्य व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है. रजिस्ट्री ऑफिस के ‘मे आइ हेल्प यू’ काउंटर पर बार कोड लगेगा. इसे मोबाइल से स्कैन करके यूपीआइ आधारित ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है.

महिलाओं के लिए बने तीन अलग-अलग शौचालय

रजिस्ट्री ऑफिस में आने वाले लोगों के लिए पेयजल व शौचालय की व्यवस्था कर दी गयी है. महिलाओं के लिए तीन अलग-अलग शौचालय का निर्माण कराया गया है. पहले से जो वेटिंग रूम बना था, उसे मॉडल डीड से रजिस्ट्री होने वाले दस्तावेज तैयार करने व निर्गत करने वाला काउंटर बना दिया गया है. पूरे ऑफिस को वातानुकूलित किया जा रहा है. डीएसआर ने बताया कि आने वाले समय में ऑफिस परिसर की साफ-सफाई के साथ सड़क तक को दुरुस्त किया जायेगा.

इ-स्टांप की बिक्री भी क्यूआर कोड स्कैन से पेमेंट करने पर होगी

रजिस्ट्री ऑफिस में जो इ-स्टांप की बिक्री होती है, वह अभी तक नगद राशि लेकर बिक्री की जाती है. अगले महीने से इसमें भी बदलाव होगा. विभागीय अपर मुख्य सचिव ने सभी इ-स्टांप की बिक्री करने वाले काउंटर पर क्यूआर स्कैन कोड लगा कर इसकी शुरुआत करने का आदेश दिया है. इसमें लापरवाही बरतने वाले इ-स्टांप काउंटर के इंचार्ज पर कार्रवाई की भी बात कही गयी है.

Next Article

Exit mobile version