15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC TRE 2.0: बिहार शिक्षक भर्ती में वैकेंसी बढ़ी, देखें रिवाइज्ड पीडीएफ

बिहार शिक्षक भर्ती 2023 में वैकेंसी बढ़ा दी गई है. वेकेंसी बढ़ाकर 1.22 लाख कर दिया गया है. जानें कौन सी पद में कितनी वैकेंसी बढ़ी है.

Undefined
Bpsc tre 2. 0: बिहार शिक्षक भर्ती में वैकेंसी बढ़ी, देखें रिवाइज्ड पीडीएफ 11

BPSC Bihar Teacher Vacancy 2023: बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण की विस्तृत रिक्ति डिटेल जारी कर दिया है. BPSC TRE 2.0 में शुरुआत में 50 हजार वेकेंसी निकाली गई थी जिसे बाद में बढ़ाकर 1.22 लाख कर दिया गया है.

Undefined
Bpsc tre 2. 0: बिहार शिक्षक भर्ती में वैकेंसी बढ़ी, देखें रिवाइज्ड पीडीएफ 12
पीआरटी के लिए कितने पद

बीपीएससी द्वारा जारी विस्तृत रिक्ति विवरण में देखा जा सकता है कि रिक्तियों में पीआरटी (कक्षा 1 से 5) के कुल 9431 पद हैं.

Undefined
Bpsc tre 2. 0: बिहार शिक्षक भर्ती में वैकेंसी बढ़ी, देखें रिवाइज्ड पीडीएफ 13
शिक्षकों के कुल कितने पदों पर नियुक्ति

जनरल के 4413, बंगाली के 86 और उर्दू के 4932 पद हैं. सामान्य में सामान्य वर्ग के 1088 पद हैं. बीपीएससी भर्ती के दूसरे चरण में शिक्षकों के 122286 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.

Also Read: NTA SSC मिलिट्री नर्सिंग सर्विस के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से कर सकते हैं आवेदन
Undefined
Bpsc tre 2. 0: बिहार शिक्षक भर्ती में वैकेंसी बढ़ी, देखें रिवाइज्ड पीडीएफ 14
पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के लिए कितने पद

इसके अलावा पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के तहत अतिरिक्त 916 रिक्तियां, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के तहत 1401 रिक्तियां और स्कूल शिक्षकों के लिए 50,263 रिक्त पद शामिल हैं.

Undefined
Bpsc tre 2. 0: बिहार शिक्षक भर्ती में वैकेंसी बढ़ी, देखें रिवाइज्ड पीडीएफ 15
कब कौन-सा एग्जाम
  • 7 दिसंबर – 6473 – 03 – पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग

  • 8 दिसंबर – 2,23,506 – 396 – शिक्षा विभाग एवं पिछड़ा वर्ग एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग

Also Read: SSC Constable 2023: दिल्ली पुलिस कांस्टेबल आंसर की जारी, इस लिंक ssc.nic से करें चेक
Undefined
Bpsc tre 2. 0: बिहार शिक्षक भर्ती में वैकेंसी बढ़ी, देखें रिवाइज्ड पीडीएफ 16
9 और 10 दिसंबर को कौन सा एग्जाम
  • 9 दिसंबर – 3,11,300 – 555 – शिक्षा विभाग, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग (छठी से 8वीं)

  • 10 दिसंबर – 84,139 – 151 – शिक्षा विभाग (छठी से 8वीं, विषय, अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, उर्दू)

Undefined
Bpsc tre 2. 0: बिहार शिक्षक भर्ती में वैकेंसी बढ़ी, देखें रिवाइज्ड पीडीएफ 17
14 और 15 को कौन सा एग्जाम
  • 14 दिसंबर – 1,07,263 – 184 – सभी प्राथमिक विषय, अनुसूचित जाति एवं जनजाति, शिक्षा विभाग

  • 15 दिसंबर – 1,09,154 -184 – सभी विभाग हायर सेकेंडरी (11वीं से 12वीं)

Undefined
Bpsc tre 2. 0: बिहार शिक्षक भर्ती में वैकेंसी बढ़ी, देखें रिवाइज्ड पीडीएफ 18
कितने अंक के कितने प्रश्न

कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा. भाषा (क्वालीफाइंग) पेपर के 30 अंकों में से 22 प्रश्न हिंदी से और 8 प्रश्न अंग्रेजी से होंगे.

Undefined
Bpsc tre 2. 0: बिहार शिक्षक भर्ती में वैकेंसी बढ़ी, देखें रिवाइज्ड पीडीएफ 19
पास होने के लिए कितने अंक चाहिए

इस पेपर में उत्तीर्ण होने के लिए 9 अंक प्राप्त करने होंगे. जीएस और मेन पेपर के नियम पहले की तरह ही रहेंगे.

Undefined
Bpsc tre 2. 0: बिहार शिक्षक भर्ती में वैकेंसी बढ़ी, देखें रिवाइज्ड पीडीएफ 20
कुल 150 प्रश्नों की परीक्षा

शिक्षक भर्ती परीक्षा अब कुल 150 प्रश्नों की होगी. 30 क्वालीफाइंग प्रकृति के होंगे. यह पहला भाग होगा. पार्ट दो और तीन पिछली बार से 40 और 80 होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें