Bihar Teacher: फर्जी घोषित होंगे ये शिक्षक! शिक्षा विभाग ने सत्यापन के लिए दिया आखिरी मौका

शिक्षा विभाग ने उन 400 से अधिक शिक्षक अभ्यर्थियों को भौतिक सत्यापन और दस्तावेजों के लिए एक और मौका दिया गया है. इनका सत्यापन 10 से 15 अप्रैल तक विभागीय सचिवालय स्थित सभागार में रखा गया है.

By Anand Shekhar | April 9, 2024 9:10 PM

Bihar Teacher: बिहार में सक्षमता परीक्षा पास करने वाले नियोजित शिक्षकों में से करीब 1051 शिक्षकों को शिक्षा विभाग ने संभावित फर्जी शिक्षकों की सूची में डाल दिया था. इनमें से अधिकांश नियोजित शिक्षकों का एसटीईटी और टीईटी प्रमाणपत्र क्रमांक एक ही है, जबकि कई शिक्षकों का नाम, पिता का नाम और जन्म तिथि एक ही पाया गया है. ऐसा प्रतीत होता है कि एक ही प्रमाणपत्र पर कई शिक्षक अलग-अलग जिलों में नौकरी कर रहे हैं.

काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया शिक्षकों को

ऐसे सभी शिक्षकों को शिक्षा विभाग द्वारा 7 मार्च से 23 मार्च तक पटना में आयोजित काउंसलिंग में शामिल होने के लिए बुलाया गया था. इस सूची में से लगभग 420 शिक्षक काउंसलिंग में शामिल नहीं हुए थे. अब विभाग के द्वारा एक बार फिर ऐसे छुटे हुए 420 शिक्षकों को 10 से 15 अप्रैल के बीच पटना के नया सचिवालय स्थित डॉ मदन मोहन झा स्मृति सभागार में काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है. प्रत्येक दिन 80-80 शिक्षकों की काउंसलिंग की जायेगी.

शिक्षा विभाग ने दिया आखिरी मौका

इस काउंसलिंग में संभावित फर्जी शिक्षकों को अपने सभी शैक्षणिक तथा प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ बुलाया गया है. यदि इन शिक्षकों के प्रमाण पत्रों का भौतिक सत्यापन में सही पाया जाता है तो यह सभी शिक्षक किसी भी प्रकार की कार्रवाई से बच जाएंगे तथा विशेष शिक्षक बनकर राज्य कर्मी का दर्जा प्राप्त कर लेंगे. लेकिन यदि शिक्षकों के द्वारा निर्धारित तिथि को काउंसलिंग में भाग नहीं लिया जाता है तो विभाग के द्वारा इन्हें फर्जी शिक्षक घोषित कर दिया जाएगा तथा इन पर नियमानुसार कार्रवाई भी की जायेगी. इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव द्वारा आदेश जारी किया गया है.

प्रमाण पत्र सही नहीं होने पर होगी कार्रवाई

जिन नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्र सही नहीं पाए जाते हैं तो भी इन पर कार्रवाई होने की संभावना बढ़ जाती है. ऐसे में फर्जी नियोजित शिक्षकों में धर्म संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है. फर्जी शिक्षक खुद को अब चारों तरफ से फंसा हुआ महसूस कर रहे हैं. अब कितने शिक्षक काउंसलिंग में भाग लेते हैं, यह तो काउंसलिंग की निर्धारित अवधि के बाद ही पता चलेगा.

Also Read : क्या ईद-रामनवमी पर शिक्षकों की होगी ट्रेनिंग? SCERT ने पत्र जारी कर सबकुछ किया क्लियर

Next Article

Exit mobile version