बिहार शिक्षक बहाली पर बड़ा अपडेट,DEO ने बताया जिले में प्राथमिक,माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक में कितनी रिक्तियां
बिहार में शिक्षक बहाली की प्रक्रिया अब तेज हो गयी है. राज्य सरकार के द्वारा सभी जिलों के डीईओ से वहां रिक्तियों के बारे में सूचना मांगी गयी थी. समय पर सूचना नहीं देने वाले डीईओ के खिलाफ कार्रवाई भी की गयी.
बिहार में शिक्षक बहाली की प्रक्रिया अब तेज हो गयी है. राज्य सरकार के द्वारा सभी जिलों के डीईओ से वहां रिक्तियों के बारे में सूचना मांगी गयी थी. समय पर सूचना नहीं देने वाले डीईओ के खिलाफ कार्रवाई भी की गयी. ऐसे में नालंदा जिला शिक्षा पदाधिकारी ने माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों की विषयवार रिक्तियों की जानकारी राज्य सरकार को भेजी है. इसके तहत, बताया गया है कि नालंदा जिले में कुल 4149 शिक्षकों के पद रिक्त हैं. इन्हें भरने की प्रक्रिया को शुरू किया जाना है.
प्राइमरी में 681 सीट उपलब्ध
नालंदा जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा राज्य सरकार को दी गयी जानकारी के अनुसार प्राइमरी क्लास में कक्षा एक से लेकर पांच तक में सामान्य विषयों के लिए 681 पद रिक्त हैं. जबकि, वर्ग 6 से 8 वीं तक के लिए हिंदी के लिए 215, उर्दू के लिए 92, संस्कृत के लिए 83, अंग्रेजी के 149, गणित विज्ञान के 598 तथा सामाजिक विज्ञान के 576 पद जिले में रिक्त है. वहीं, कक्षा छठी से आठवीं तक के छात्रों को सामान्य हिंदी पढ़ाने के लिए 215 शिक्षकों की जरूरत है. बता दें कि इस बार शिक्षकों का नियोजन नहीं होना है. उनकी परीक्षा बीपीएससी के द्वारा आयोजित की जाएगी और उन्हें राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाएगा.
Also Read: आनंद मोहन की रिहाई पर बिहार के चीफ सेकेट्री आमिर सुबहानी का आया बयान, बताया कैसे छूटे ‘बाहुबली’
जिले में कुल 4149 पद रिक्त
बिहार सरकार को डीईओ के द्वारा दी गयी जानकारी में बताया गया है कि जिले में कुल 4149 शिक्षकों के पद रिक्त हैं. जिले के माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों का कुल रिक्त पद 1798 पद स्वीकृत है. इसमें 1189 पद भरे हुए हैं, जबकि 609 पद रिक्त है. वहीं, उच्च माध्यमिक स्कूलों में 1030 शिक्षकों का पद स्वीकृत है, जिसमें 311 शिक्षक नियुक्त हैं और 719 पद रिक्त हैं. प्राथमिक सेक्शन में 1 से 5 तक के लिए सामान्य विषय के 10428 पदों के विरुद्ध 9747 शिक्षक कार्यरत हैं और 681 पद रिक्त हैं. बिहार सरकार के द्वारा जिले में उर्दू विषय के 913 स्वीकृत पद के विरुद्ध 486 कार्यरत शिक्षक के बाद 427 पद रिक्त हैं.