Patna Protest Update: पटना में पूरे राज्य से आकर शिक्षक अभ्यर्थी जमा हुए हैं. प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में 1.7 लाख पदों पर होने वाली शिक्षक नियुक्ति में डोमिसाइल नीति हटाने के विरोध में ये शिक्षक सड़क पर उतरे हैं. गांधी मैदान के पास जेपी गोलंबर के समीप से अभ्यर्थी एकजुट होकर धरने पर बैठ गए हैं. प्रदर्शन के कारण एकतरफ जहां पटना में गांधी मैदान के पास महाजाम लगा हुआ है वहीं शिक्षक अभ्यर्थियों को काबू में करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया है.
बिहार प्रारंभिक युवा शिक्षक संघ के आह्वान पर हो रहे आंदोलन में पूरे बिहार के हजारों शिक्षक अभ्यर्थी आज शनिवार को पटना की सड़कों पर उतरे हैं. वहीं इन अभ्यर्थियों को नियंत्रण में करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसबलों को तैनात किया गया है. जिन सड़कों पर अभ्यर्थी पहुंचे हैं वहां बैरिकेडिंग की गयी है. ये अभ्यर्थी पटना के गांधी मैदान में धरने पर बैठ गये. जानकारी के अनुसार, पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा. पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया है.
#WATCH | Bihar Police lathi-charge CTET aspirants as they protest against the state government in Patna pic.twitter.com/DsSCGbFCTK
— ANI (@ANI) July 1, 2023
सीटेट, बीटेट, एसटीइटी पास शिक्षक अभ्यर्थी पटना की सड़कों पर उतरे हैं. पुलिस ने इन्हें तितर-बितर करने के लिए लाठियां भी चटकाईं. वहीं डाकबंगला चौराहा पर भी इन अभ्यर्थियों का हुजूम दिखा है. पुलिस पटना जंक्शन की तरफ इन्हें खदेड़ने के प्रयास में दिखी. पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया. अभ्यर्थी दोबारा सड़क पर आ गए और नारेबारी करने लगे.
प्रदर्शन में आए अभ्यर्थियों ने बताया कि लाखों शिक्षक अभ्यर्थी डोमिसाइल नीति हटने से आक्रोशित हैं. सरकार उनका रोजगार छीन दूसरे प्रदेश के लोगों को रोजगार का अवसर दे रही है, जो कहीं से उचित नहीं है. बता दें कि बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा अब बीपीएससी लेगी. वहीं सरकार ने अब इस भर्ती में शामिल होने के लिए बिहार से बाहर के भी अभ्यर्थियों को अनुमति दे दी है. जिसका विरोध बिहार के शिक्षक अभ्यर्थी कर रहे हैं.