बिहार शिक्षक नियुक्ति : आवेदनों की जानकारी नहीं देने पर 13 डीइओ को नोटिस, तीन दिनों का मिला समय

प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने शिक्षक नियुक्ति के लिए आवेदनों की जानकारी न देने पर 13 जिलों के डीइओ को नोटिस जारी किया है. आदेश में साफ किया है कि वे तीन दिनों के अंदर छठे चरण के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों के नियोजन के लिए आये आवेदनों की जानकारी मुहैया कराये.

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2021 7:13 AM

पटना. प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने शिक्षक नियुक्ति के लिए आवेदनों की जानकारी न देने पर 13 जिलों के डीइओ को नोटिस जारी किया है. आदेश में साफ किया है कि वे तीन दिनों के अंदर छठे चरण के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों के नियोजन के लिए आये आवेदनों की जानकारी मुहैया कराये.

शेड्यूल के मुताबिक आवेदन की अंतिम तिथि 17 सितंबर तय थी. उल्लेखनीय है कि उत्क्रमित माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों के लिए 32714 शिक्षक पदों पर नियुक्तियों के लिए प्रक्रिया अभी जारी है.

पूर्वी चंपारण, लखीसराय, मधुबनी, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, सहरसा, सारण, शेखपुरा, शिवहर, सुपौल, वैशाली और पश्चिमी चंपारण जिलों के शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को नोटिस जारी किये हैं.

इसके अलावा 10 जिले ऐसे हैं, जिन्होंने अभी तक विषय वार रिक्तियां भी नहीं दी हैं. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक नियोजन इकाइयों ने औपबंधिक मेधा सूची बनाने की कवायद शुरू कर दी है.

29 सितंबर तक मेधा सूची बनायी जायेगी. नियोजन समिति की तरफ से पांच अक्तूबर को अनुमोदन होना है. सरकार इस बार किसी प्रकार की अनियमितता से बचने के लिए सख्त कदम उठा रही है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version