Loading election data...

Bihar: एटीएम में पैसे निकालने के दौरान साइबर क्राइम की शिकार हुई शिक्षिका, फ्राड के तरीके से पुलिस हैरान

Bihar: जमुई के मलयपुर में एटीएम से पैसे निकालने गई एक शिक्षिका साइबर अपराध की शिकार बन गई. इस दौरान साइबर अपराधियों ने उसके खाते से 35 हजार रुपये की निकासी कर ली. इस बाबत पीड़िता ने मलयपुर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2022 7:35 PM

Bihar: जमुई के मलयपुर में एटीएम से पैसे निकालने गई एक शिक्षिका साइबर अपराध की शिकार बन गई. इस दौरान साइबर अपराधियों ने उसके खाते से 35 हजार रुपये की निकासी कर ली. इस बाबत पीड़िता ने मलयपुर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. अपने दिए आवेदन में लखीसराय जिला के बभनगामा गांव निवासी श्वेता कुमारी ने बताया कि वह गेस्ट शिक्षिका है और वर्तमान में प्लस टू शुक्र दास मेमोरियल विद्यालय मलयपुर में पदस्थापित है. मामले में साइबर थाने की पुलिस की मदद ली जा रही है.

एटीएम में कार्ड फंस जानें के बाद कटे पैसे

शिक्षिका ने बताया कि मैं मलयपुर में ही एक किराए के मकान में रहती हूं. 12 अक्टूबर के दोपहर बाद 1:45 से 2:00 के बीच मैं मलयपुर स्टेशन के पास स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गई थी. जैसे ही पैसे निकालने के लिए मैंने अपना एटीएम कार्ड मशीन में लगाया, मेरा कार्ड मशीन में फस गया. कुछ देर इंतजार करने के बाद भी वह बाहर नहीं निकला. फिर मैं ट्रांजैक्शन कैंसिल कर एटीएम ब्लॉक करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक द्वारा उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन नंबर पर रिक्वेस्ट कर ही रही थी कि मुझे मेरे खाते से रुपए कटने का मैसेज प्राप्त हुआ. जब मैंने पास ही स्थित एसबीआई शाखा में जाकर जानकारी ली तो पता चला कि मेरे खाते में उपलब्ध राशि की निकासी जालसाजों द्वारा कर ली गई है तथा 4500 रुपए के कई ट्रांजिक्शन के जरिये कुल 35 हजार रुपये की निकासी कर ली गई है. शिक्षिका ने बताया कि मैंने ऑनलाइन के माध्यम से इसकी शिकायत दर्ज अपने बैंक में भी दर्ज करा दी है तथा उसने पुलिस से मामले में कार्रवाई करने की गुहार लगाई है.

Next Article

Exit mobile version