11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना जंक्शन पर ट्रेनों में अभ्यर्थियों का कब्जा, जिनकी सीट वह खिड़की से घुसे, अफरा-तफरी

Bihar Teacher Exam 2023 ट्रेन जैसे ही प्लेटफॉर्म पर आयी तो भूसे की तरह अभ्यर्थी का हुजूम उसमें ठुंसता नजर आया. अन्य यात्री अंदर प्रवेश का इंतजार करते रहें.

शुक्रवार को एग्जाम खत्म करके लौट रहे छात्रों की भीड़ से पूरा पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन घिर गया. सबसे अधिक भीड़ 15658 ब्रम्हपुत्रा मेल, 03202 पटना डीडीयू मेमू स्पेशल, गया पैसेंजर व राज्यरानी एक्सप्रेस में देखने को मिली. वहीं ये ट्रेन जैसे ही प्लेटफॉर्म पर आयी तो भूसे की तरह अभ्यर्थी का हुजूम उसमें ठुंसता नजर आया. अन्य यात्री अंदर प्रवेश का इंतजार करते रहें. वहीं ब्रम्हपुत्रा मेल ट्रेन में मौजूद यात्री जिन्हें पटना उतरना था. उन्हें बाहर आने के लिए बहुत मशक्कत करनी पड़ी. यही हाल तीन बजे की बाद वाली ट्रेनों में देखने को मिली.

Undefined
पटना जंक्शन पर ट्रेनों में अभ्यर्थियों का कब्जा, जिनकी सीट वह खिड़की से घुसे, अफरा-तफरी 4
माध्यमिक व उच्च माध्यमिक वालों की आज होगी परीक्षा

परीक्षा के अंतिम दिन शनिवार को अभ्यर्थियों की उपस्थिति कम रहेगी. अंदिन दिन माध्यमिक के लिए 63 हजार व उच्च माध्यमिक के लिए करीब 39 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे. पहली पाली सामान्य अध्ययन एवं विषय वर्ग नौवीं से 10वीं के अभ्यर्थियों के लिए व दूसरी पाली में 11वीं से 12वीं के अभ्यर्थियों के लिए सामान्य अध्ययन एवं विषय की परीक्षा होगी. पहली पाली 10 से 12 बजे तथा दूसरी पाली 3:30 बजे से 5:30 बजे तक आयोजित की जायेगी. इसके लिए परीक्षार्थियों को एक घंटा पहले सेंटर पर प्रवेश कर लेना होगा. परीक्षा चार प्रमंडलों में पटना, भागलपुर, पूर्णिया व मुजफ्फरपुर में आयोजित किया जायेगा. पटना में पहली पाली में 22870 व दूसरी पाली में 16793 अभ्यर्थी शामिल होंगे.

Undefined
पटना जंक्शन पर ट्रेनों में अभ्यर्थियों का कब्जा, जिनकी सीट वह खिड़की से घुसे, अफरा-तफरी 5
जेडी वीमेंस कॉलेज में एडमिट कार्ड स्कैनिंग के लिए थे 10 कर्मी

जेडी वीमेंस कॉलेज के बाहर मौजूद गार्ड और पुलिसकर्मियों ने 144 धारा होने की वजह से अभिभावकों को कॉलेज से दूरी पर जाकर इंतजार करने को कहा. परीक्षार्थियों के कॉलेज में जाने से पहले पुलिसकर्मियों की ओर से एडमिट कार्ड चेकिंग के साथ बॉडी भी चेक की गयी. इसके बाद उनके एडमिट की स्कैनिंग के लिए 10 लड़कियों को जिम्मेदारी दी गयी जिन्होंने गेट पर परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड स्कैन किया. एंट्रेंस गेट के पास बने साइकिल स्टैंड के पास ही परीक्षार्थियों को बैग रखने की व्यवस्था थी. वहीं जिनके पास मोबाइल थे उन्होंने कॉलेज के काउंटर पर एक चिट पर नाम और रोल नंबर लिखकर जमा किया. कॉलेज में जूते को लेकर कोई पाबंदी नहीं था. वहीं दूसरी पाली में छात्राओं की चेकिंग कॉलेज के अंदर महिला पुलिकर्मियों की ओर से की गयी.

Undefined
पटना जंक्शन पर ट्रेनों में अभ्यर्थियों का कब्जा, जिनकी सीट वह खिड़की से घुसे, अफरा-तफरी 6
शास्त्रीनगर में गेट पर नहीं चस्पा थी सूची, भटकते रहे अभ्यर्थी

शहर के शास्त्रीनगर स्थित राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय 576 अभ्यर्थियों को परीक्षा देने की व्यवस्था की गयी थी. यहां कुल 13 कमरे व 2 हॉल में परीक्षा देने की व्यवस्था दी. वहीं गेट पर सूची चस्पा नहीं होने की वजह से अभ्यर्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. अभ्यर्थियों ने बताया कि गेट की वजह पर दूसरे दीवार पर सूची चस्पा किया गया. जिसे कमरा नंबर व फ्लोर, स्थान खोजने में अभ्यर्थियों को परेशानी हुई. हालांकि विरोध के बाद स्कूल प्रबंधन ने दूसरी पारी में मेन गेट पर सूची चस्पा की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें