बीपीएससी की ओर से तीन दिनों तक (24 से 26 अगस्त) चलने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गयी. पहले दिन दोनों पालियों में 7.70 लाख अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होना था, लेकिन उपस्थिति 80% रही. पहली पाली में छपरा के एक सेंटर से दूसरे के बदले परीक्षा देते हुए एक मुन्ना भाई को पकड़ा गया. इधर, बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने ट्वीट कर जानकारी दी की पहली शिफ्ट में अलग-अलग जिलों से 23 सस्पेक्ट को पकड़ा गया है, जिन्होंने सेंटर पर गलत पहचान दिया है. इसकी जांच की जा रही है.
पहले दिन कई अभ्यर्थियों को परेशानी हुई. सेंटर पर सिंगल मेटल डिटेक्टर होने से जांच में लेट होने पर अभ्यर्थियों ने कई सेंटर पर हंगामा किया. वहीं, लेट पहुंचने के कारण कई जिलों में अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं मिला, जिसके कारण कई सेंटरों पर छात्रों ने नाराजगी जाहिर कर हंगामा किया. पटना में पहले दिन पहली पाली में 12 केंद्रों पर 9284 व दूसरी पाली में सात केंद्रों पर 4448 परीक्षार्थियों को उपस्थिति होना था. वहीं, परीक्षा समाप्ति के बाद बीपीएससी परीक्षा नियंत्रक रवि भूषण ने बताया कि करीब 70% तक उपस्थिति रही है.
परीक्षा के दूसरे दिन शुक्रवार को भाषा विषय की परीक्षा होगी. यह प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक के लिए अनिवार्य व क्वालिफाइंग है. इसमें सबसे अधिक 8.10 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे. इसके लिए सभी 38 जिलों में 860 केंद्र बनाये गये हैं. भाषा विषय में 75 अंक हिंदी व 25 अंक अंग्रेजी से पूछे जायेंगे.