बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा: एक मुन्ना भाई व 23 संदिग्ध पकड़ाए, आज सबसे अधिक 8.10 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल
बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के पहले दिन गुरुवार को एक मुन्ना भाई को दबोच लिया गया. वहीं इस परीक्षा में प्रदेश के अलग-अलग सेंटरों से 23 संदिग्धों को पकड़ा गया है. दूसरे दिन शुक्रवार को सबसे अधिक 8.10 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे.
BPSC Teacher Exam: बीपीएससी की ओर से तीन दिनों तक (24 से 26 अगस्त) चलने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गयी. पहलेदिन दोनों पालियों में 7.70 लाख अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होना था, लेकिन उपस्थिति 80% रही. पहली पाली में छपरा के एक सेंटर से दूसरे के बदले परीक्षा देते हुए एक मुन्ना भाई को पकड़ा गया. इधर, बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने ट्वीट कर जानकारी दी की पहली शिफ्ट में अलग-अलग जिलों से 23 सस्पेक्ट को पकड़ा गया है, जिन्होंने सेंटर पर गलत पहचान दिया है. इसकी जांच की जा रही है.
पहले दिन कई सेंटरों पर हुआ हंगामा
पहले दिन कई अभ्यर्थियों को परेशानी हुई. सेंटर पर सिंगल मेटल डिटेक्टर होनेसे जांच में लेट होने पर अभ्यर्थियों ने कई सेंटर पर हंगामा किया. वहीं, लेट पहुंचने के कारण कई जिलों में अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं मिला, जिसके कारण कई सेंटरों पर छात्रों ने नाराजगी जाहिर कर हंगामा किया. पटना में पहले दिन पहली पाली में 12 केंद्रों पर 9284 व दूसरी पाली में सात केंद्रों पर 4448 परीक्षार्थियों को उपस्थित होना था. वहीं, परीक्षा समाप्ति के बाद बीपीएससी परीक्षा नियंत्रक रवि भूषण ने बताया कि करीब 70% तक उपस्थिति रही है.
आज सबसे अधिक 8.10 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल
दूसरे दिन शुक्रवार को भाषा विषय की परीक्षा होगी. यह प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक के लिए अनिवार्यव क्वालिफाइंग है. इसमें सबसे अधिक 8.10 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे. इसके लिए सभी 38 जिलों में 860 केंद्र बनाये गये हैं. भाषा विषय में 75 अंक हिंदी व 25 अंक अंग्रेजी से पूछे जायेंगे.
वीडियो वायरल, जांच में जुटा रेलवे
परीक्षा शुरू होने के बाद एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो में देखा जा रहा है कि प्लेटफॉर्म से लेकर रेलवे ओवर ब्रिज पूरा अभ्यर्थियों से पैक है. पटना जंक्शन के निदेशक राजू कुमार ने बताया कि जांच की गयी तो संबंधित वीडियो पटना जंक्शन का नहीं मिला. वीडियो पाटलिपुत्र जंक्शन का है या प्रयागराज स्टेशन का है इस बिंदु पर जांच की जा रही है. इधर बैरिया बस स्टैंड पर परीक्षार्थियों की भीड़ को देखते हुए दलाल सक्रिय हो गये. लोगों से पूछ-पूछ कर कन्फर्म टिकट दिलाने का पैसा लेते दिखे. यात्रियों ने बताया कि दलालों ने दोगुने दामों पर टिकट बेच रहे थे.
जिनका बायोमैट्रिक अटेंडेंस नहीं बना..
बीपीएससी के सचिव रवि भूषण ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि सभी अभ्यर्थियों को तीन स्तरों पर बायोमेट्रिक चेक से गुजरना पड़ा. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की सहायता से उनकी पहचान प्रमाणित की गयी. परीक्षा के दौरान छह अभ्यर्थियों को संभावित दूसरे के रूप में पहचाना गया था, जिनमें से एक की पुष्टि की गयी और परीक्षा केंद्र द्वारा उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी थी. 22 अन्य की जांच चल रही है. जिनका बायोमैट्रिक अटेंडेंस नहीं बना है, उन्हें घबराने की कोई जरूरत नहीं है. आधार कार्ड की कॉपी और हस्ताक्षर ले लिये गये हैं.
पटना के सेंटर पर हंगामा
प्रवेश के दौरान जांच धीमी होने के कारण पटना के बीएन कॉलेज सेंटर पर अभ्यर्थियों ने हंगामा किया. मेटल डिटेक्टर व एडमिट कार्ड जांच की प्रक्रिया में लेट होने से अभ्यर्थियों की लंबी कतार लगी गयी थी. हंगामा के बाद अभ्यर्थियों को केंद्र के अंदर प्रवेश करा लिया गया. वहीं, कॉलेज ऑफ कॉमर्स में भी भीड़ बढ़ती देख कर सभी अभ्यर्थियों को कैंपस में प्रवेश करा कर जांच की गयी. यही हाल आरकेडी कॉलेज केंद्र का भी रहा. वहीं, बीएन कॉलेजिएट केंद्र पर लेट से पहुंचने वाले कई को वापस लौटा दिया गया.
भागलपुर में एडमिट कार्ड का क्यूआर कोड नहीं खुलने से परेशानी
भागलपुर के मारवाड़ी कॉलेज सेंटर पर प्रथम पाली की परीक्षा में करीब एक दर्जन परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड का क्यूआर कोड नहीं खुलने से परेशानी हुई. हालांकि, बाद में उन छात्रों का बायोमेट्रिक से क्यूआर कोड खुला और हाजिरी बनी. केंद्राधीक्षक प्रो शिवप्रसाद यादव ने बताया कि कुछ छात्रों को क्यूआर कोड नहीं खुलने से परेशानी हुई थी. जिन एजेंसी को बायोमेट्रिक से क्यूआर कोड के माध्यम से परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड से हाजिरी बनानी थी. मशीन में तकनीकी गड़बड़ी के कारण परेशानी हुई थी. लेकिन बाद में मशीन ठीक होने पर क्यूआर कोड खुला. सभी परीक्षार्थी परीक्षा में भी शामिल हुए. परीक्षा शांतिपूर्ण कराया गया.