बिहार: CM नीतीश कुमार 25 हजार टीचर को देंगे नियुक्ति पत्र,गांधी मैदान में शिक्षकों की एंट्री की देखें तस्वीरें
Bihar News: बिहार में शिक्षकी की भर्ती होने वाली है. इसके लिए सीएम नीतीश कुमार 25 हजार शिक्षकों को आज नियुक्ति पत्र देंगे. गांधी मैदान में शिक्षकों का प्रवेश शुरु हो चुका है. इसकी कई तस्वीरें सामने आई है.
बिहार में शिक्षकी की भर्ती के लिए सरकार की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 25 हजार शिक्षकों को गुरुवार को दोपहर तीन बजे के बाद नियुक्ति पत्र देंगे.
फिलहाल, गांधी मैदान में शिक्षकों का प्रवेश शुरु हो चुका है. नवनियुक्त शिक्षकों का प्रवेश गांधी मैदान में शुरु हो रहा है. यहां आज हजारों शिक्षक अपनी उपस्थिति दर्ज कराने पहुंचे हैं.
नववियुक्त महिला शिक्षक भी कागजात के साथ प्रवेश कर रही है. बता दें कि यहां महिला शिक्षक के साथ कोई परिजन नहीं पहुंचे है. शिक्षक उनके नाम के जारी होने के बाद यहां बस से पहुंचे हैं.
बस से हजारों शिक्षक यहां आए है. यह फिर उसी बस से वापस लौट जाएंगे. दोपहर दो बजे के बाद राजधानी पटना में ट्रक के प्रवेश पर भी रोक लगा दिया गया है.
दोपहर के 12 बजे से शिक्षकों को गांधी मैदान में एंट्री दी जा रही है. इसके बाद यहां शिक्षकों की भीड़ उमड़ पड़ी है. प्रशासन अलर्ट मोड पर है.
करीब 50 मैजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है. इसके साथ ही पांच सौ से अधिक पुलिस पदाधिकारियों व अधिकारियों की गांधी मैदान और आपसपास के इलाकों में की गई है.
नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को लेकर अस्पताल भी अलर्ट मोड पर है. यहां कई डॉक्टरों व नर्स की नियुक्ति हुई है. गांधी मैदान के आसपास अस्थायी अस्पताल का निर्माण किया गया है.
शिक्षक गांधी मैदान में प्रवेश कर रहे हैं. वहीं, आम लोगों के प्रवेश को यहां बंद कर दिया गया है. कार्यक्रम के खत्म होने के बाद आम लोगों को यहां प्रवेश दिया जाएगा.
शिक्षकों के बैठने के लिए भी अच्छी व्यवस्था की गई है. बता दें कि इन शिक्षकों को छठ से पहले स्कूलों में पदस्थापित किया जाएगा.
कार्यक्रम से शिक्षकों की सुंदर तस्वीर सामने आई है. यहां इनके बैठने का खास इंतजाम किया गया है.