बिहार के मोतिहारी में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा गुरुवार व शुक्रवार को आयोजित शिक्षक बहाली परीक्षा प्रतियोगिता की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. परीक्षा को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गए हैं. स्टैटिक दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की जिम्मेवारी तय कर दी गयी है और हाल में कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा लेने का निर्देश दिया गया है.
डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी आदेश के अनुसार,अधिकारियों को पूरी चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है. पहले दिन यानी गुरुवार को 37 केन्द्रों पर परीक्षा होगी, जहां 45926 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा शुरू होने के ढ़ाई घंटा पहले से केन्द्रों पर अभ्यर्थियों की फ्रिस्किंग होगी और प्रवेश द्वार पर अभ्यर्थियों की ई-एडमिट पर छपे वार कोड की स्कैनिंग करते हुए फोटो एवं पहचान पत्र के साथ मिलान के बाद अंदर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. अभ्यर्थियों को प्रत्येक पाली में एक अतिरिक्त ई-एडमिट कार्ड लेकर उपस्थित होना अनिवार्य है, जिसे परीक्षा अवधि में वीक्षक को हस्ताक्षरित करते हुए समर्पित किया जायेगा.
परीक्षा कक्ष में इलेक्ट्रॉनिक सामग्री ले जाने की इजाजत नहीं मिलेगी. पकड़े जाने पर इस परीक्षा सहित आगामी पांच वर्षों के लिए आयोग की परीक्षाओं में भाग लेने से वंचित किया जाएगा. साथ ही परीक्षा से संबंधित भ्रामक एवं सनसनीखेज अफवाह फैलाने की स्थिति में तीन वर्षों के लिए आयोग की परीक्षाओं से वंचित किया जाएगा.
पटना नियंत्रण कक्ष- 0612-2215354,
जिला नियंत्रण कक्ष-06252-242418,
प्रभारी पदाधिकारी जिला नियंत्रण कक्ष-8789519704,
जिला शिक्षा पदाधिकारी- सदर एसडीओ-9473191303,
सिकरहना एसडीओ-9473191307,
चकिया एसडीओ-9473191307,
अरेराज एसडीओ-9473191307,
पकड़ीदयाल-9473191308,
रक्सौल एसडीओ-9473191306.
नगर थाना-100