बिहार में 8 लाख से अधिक शिक्षक अभ्यर्थी पहुंचे हैं. गुरुवार को परीक्षा देने के बाद कई अभ्यर्थी अपने-अपने सेंटर वाले शहर में स्टेशनों पर ही ठहर गए.
भागलपुर जंक्शन पर ये नजारा गुरुवार की रात का है. शिक्षक अभ्यर्थी व उनके साथ आए अभिभावक बड़ी तादाद में स्टेशन पर ही ठहरे दिखे. छात्राएं प्लेटफॉर्म पर ही रिविजन करती दिखीं.
कड़ी सुरक्षा के बीच भागलपुर जिले के 44 केंद्रों पर बीपीएससी द्वारा आयोजित शिक्षक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा शुरू हुई है. परीक्षा शनिवार तक दो पाली में चलेगी.
भागलपुर जंक्शन पर गुरुवार की रात को अभ्यर्थी विश्राम करते दिखे. यहां के होटल धर्मशाला वगैरह फुल हो चुके हैं.
पटना जंक्शन पर शिक्षक अभ्यर्थियों का हुजूम गुरुवार को उमड़ा. शहर में बने सेंटर पर बिहार के अलग-अलग कोने व दूसरे राज्यों से भी अभ्यर्थी पहुंचे.
पटना आने वाली ट्रेनों में पैर रखने का भी जगह नहीं दिख रहा था. अभ्यर्थियों से जंक्शन का प्लेटफॉर्म पटा रहा.