Loading election data...

Video: ‘चहक’ से चहकी सरकारी स्कूल की शिक्षिका, नई दिल्ली तक पहुंची खुशबू की गतिविधियों की धूम

शिक्षा के प्रति बच्चों में रूचि जगाने, आसानी से पाठ्यक्रम की समझ बनाने एवं स्कूल में बच्चों का ठहराव सुनिश्चित करने के उद्येश्य से शिक्षिका खुशबू कुमारी द्वारा एक वीडीओ तैयार किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2022 4:48 PM

दीपक चौधरी

बिहार के बांका जिला के कटोरिया प्रखंड के प्रोन्नत मध्य विद्यालय कठौन में चहक एफएलएन कार्यक्रम में चल रही विशेष गतिविधि की धूम नई दिल्ली तक पहुंच चुकी है. भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय में ओएसडी सह शिक्षा सचिव संजय कुमार ने भी ट्वीटर पर ट्वीट कर इसकी सराहना की है. अपनी प्रतिक्रिया में उन्होंने लिखा है कि ‘यह गतिविधि दिल को छू लेने वाला है. इसे संभव बनाने के लिए शिक्षिका खुशबू कुमारी को बधाई. मैं इस तरह के स्कूल में जाना पसंद करूंगा’.

विदित हो कि प्रखंड के प्रोन्नत मध्य विद्यालय कठौन में शिक्षा के प्रति बच्चों में रूचि जगाने, आसानी से पाठ्यक्रम की समझ बनाने एवं स्कूल में बच्चों का ठहराव सुनिश्चित करने के उद्येश्य से संचालित चहक एफएलएन अंतर्गत कार्यक्रम की एक वीडीओ शिक्षिका खुशबू कुमारी द्वारा बच्चों की गतिविधि के साथ तैयार किया गया है. जिसे शनिवार को टीचर्स ऑफ बिहार फेसबुक ग्रुप में पोस्ट किया गया था. इस आकर्षक व बेहतरीन वीडियो की पूरे बिहार में तो सराहना हुई ही, भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के ओएसडी एवं भावी शिक्षा सचिव संजय कुमार ने भी ट्वीटर पर ट्वीट कर इस वीडियो की प्रशंसा की.

Video: 'चहक' से चहकी सरकारी स्कूल की शिक्षिका, नई दिल्ली तक पहुंची खुशबू की गतिविधियों की धूम 2

इस सराहना पर प्रोन्नत मध्य विद्यालय कठौन परिवार में हर्ष का माहौल है. विदित हो कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक तुलसी दास द्वारा विद्यालय प्रबंधन के साथ-साथ सरकार द्वारा निर्देशित कार्यक्रमों को सदैव ही गंभीरता के साथ मूर्त रूप दिया जाता रहा है. टीचर्स ऑफ बिहार के फेसबुक ग्रुप में काफी संख्या में मिल रहे लाइक व कॉमेंट के साथ-साथ शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के ट्वीट पर क्षेत्र के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, बुद्धिजीवियों व जनप्रतिनिधियों ने प्रोन्नत मध्य विद्यालय कठौन के एचएम तुलसी दास व सहायक शिक्षिका खुशबू कुमारी को विशेष रूप से बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version