18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के शिक्षकों का इंतजार खत्म, ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए आवेदन 6 से, महिला शिक्षकों को मिलेगी ये छूट

Bihar Teacher News: बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले 3.85 लाख शिक्षकों के लिए खुशखबरी है. ट्रांसफर और पोस्टिंग का नया शेड्यूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है. शिक्षक 6 नवंबर से ट्रांसफर के लिए आवेदन कर सकेंगे.

Bihar Teacher News: बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले 3.85 लाख शिक्षकों के लिए खुशखबरी है. ट्रांसफर और पोस्टिंग का नया शेड्यूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है. शिक्षक 6 नवंबर से ट्रांसफर के लिए आवेदन कर सकेंगे. पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. ट्रांसफर के लिए शिक्षक 10 अलग-अलग जगहों का चुनाव कर सकते हैं.

जानकारी के अनुसार, दिसंबर तक सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. 1 से 10 जनवरी 2025 तक शिक्षकों की स्कूल में पोस्टिंग की प्रक्रिया भी पूरी हो जाएगी, शिक्षकों के लिए नया साल में यह तोहफा होगा. ये जानकारी शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने दी है.

ट्रांसफर-पोस्टिंग की पॉलिसी तैयार

उन्होंने बताया कि, ट्रांसफर-पोस्टिंग की पॉलिसी पहले से तैयार कर ली गई है. सॉफ्टवेयर भी तैयार हो गया है. शनिवार को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को नए सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी दे दी गई है. शिक्षा विभाग ट्रांसफर-पोस्टिंग के नए सॉफ्टवेयर का दो, तीन दिन तक आंतरिक ट्रायल करेगा. फिर ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. शिक्षक 6 से 20 नवंबर तक आवेदन करेंगे. यह प्रक्रिया जिला स्तर पर होगी.

समस्या की जांच करेगी जिला स्तर पर बनी कमेटी

शिक्षकों की पोस्टिंग के होने के बाद यदि कोई समस्या आती है, तो जिला स्तर पर बनी कमेटी उसकी जांच करेगी. डॉ. एस सिद्धार्थ ने आगे बताया कि, आवेदन की प्रक्रिया खत्म होने के बाद हमलोग सॉफ्टवेयर चलाने के लिए 10 दिन का समय लेंगे. उसके बाद हमलोग शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग की लिस्ट जारी करेंगे. हर हाल में सारी प्रक्रिया दिसंबर महीने में पूरी हो जाएगी. 2025 के जनवरी के पहले सप्ताह में शिक्षक अपने नए स्कूल में जॉइन कर लेंगे.

Also Read: पटना में नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म, गंभीर स्थिति में PMCH में भर्ती, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

आवेदन के लिए 15 दिनों का मिलेगा समय

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने कहा कि, 6 नवंबर से शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए आवेदन शुरू हो जाएगा. शिक्षकों को आवेदन के लिए 15 दिनों का समय दिया जाएगा. इस दौरान वह जितनी बार चाहे ट्रांसफर के लिए चुनी गई जगहों को बदल सकते है.

ट्रांसफर के लिए 10 ऑप्शन दे सकेंगे शिक्षक

इसमें पुराने शिक्षक, बीपीएससी टीचर और सक्षमता परीक्षा पास शिक्षक आवेदन करेंगे. बता दें कि, शिक्षक ट्रांसफर के लिए 10 ऑप्शन दे सकेंगे.पहले असाध्य रोग से पीड़ित या दिव्यांग शिक्षक को ट्रांसफर का मौका मिलेगा. महिलाएं अपनी गृह पंचायत छोड़ कर 10 विकल्प दे सकेंगी. ट्रांसजेंडर शिक्षक भी ट्रांसफर के लिए आवेदन दे सकते हैं.

ये वीडियो भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें