Bihar Teacher News: बिहार में 30 हजार शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ, हाईकोर्ट के फैसले के बाद अब जल्द ही पोस्टिंग
Bihar Teacher News: शिक्षा मंत्री (Education Minister, Bihar) विजय कुमार चौधरी (Vijay Kumar Chaudhary) ने मंगलवार को बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में बताया कि पटना हाइकोर्ट (Patna High court) द्वारा 30 हजार शिक्षकों की नियुक्ति पर लगायी गयी रोक हटा ली गयी है. कोर्ट ने सरकार को रिजल्ट प्रकाशन की अनुमति दे दी है.
Bihar Teacher News: शिक्षा मंत्री (Education Minister, Bihar) विजय कुमार चौधरी (Vijay Kumar Chaudhary) ने मंगलवार को बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में बताया कि पटना हाइकोर्ट (Patna High court) द्वारा 30 हजार शिक्षकों की नियुक्ति पर लगायी गयी रोक हटा ली गयी है.
कोर्ट ने सरकार को रिजल्ट प्रकाशन की अनुमति दे दी है. रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद प्रति विद्यालय अलग-अलग विषय के छह शिक्षकों की पोस्टिंग की जायेगी. इससे बिहार के सरकारी हाईस्कूल व प्लसटू में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरा जायेगा.
शिक्षा मंत्री ने और क्या बताया
शिक्षा मंत्री विधानसभा में सदस्यों द्वारा पूछे गये तारांकित प्रश्नों का जवाब दे रहे थे. उन्होंने बताया कि राज्य में 30 हजार शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर एसटीइटी परीक्षा 2019 का आयोजन किया गया था. इसको लेकर पटना हाइकोर्ट द्वारा रिजल्ट प्रकाशन पर रोक लगा दी गयी थी.
सरकार द्वारा प्रयास किये जाने पर रिजल्ट प्रकाशन की अनुमति दी गयी है. संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी के तारांकित प्रश्न का जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री ने बताया कि बिहार शिक्षा परियोजना के तहत (सर्व शिक्षा अभियान) उत्प्रेरक सह प्रशिक्षक का शुरू हो जायेगा. उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के कारण राज्य के सभी विद्यालय बंद थे. ऐसी स्थिति में स्कूलों में पठन-पाठन बंद होने से उत्प्रेरक का काम विद्यालय शिक्षकों से ही लिया जाता था.
अब बिहार के विद्यालय खुल रहे हैं तो ऐसी स्थिति में उत्प्रेरकों का काम शुरू कराया जायेगा. एक अन्य सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री ने फिर दोहराया कि राज्य सरकार की नीति है कि फिलहाल सभी अनुमंडलों में डिग्री कॉलेजों का स्थापना की जाये. सभी अनुमंडलों में डिग्री कॉलेज स्थापित होने के बाद ही किसी अन्य प्रस्ताव पर विचार किया जायेगा. बिहार में 30 हजार शिक्षकों की नियुक्ति तथा Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
Posted By: Utpal kant