11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: ‘ये शिक्षक मेरी बाइक चलाएंगे..’, अधिकारी ने अपना ड्राइवर बनाने का ऑर्डर किया जारी तो मचा घमासान

बिहार के खगड़िया में बीइओ के एक पत्र से घमासान मचा है. जिसमें अधिकारी ने एक शिक्षक को अपना ड्राइवर बनाने का फरमान जारी कर दिया. बीइओ को अब डीइओ ने शोकॉज किया है और इस पूरे प्रकरण पर जवाब मांगा है.

बिहार के खगड़िया में शिक्षकों से जुड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ( बीईओ) खुद विवाद में उलझ गए हैं. मामला शिक्षक को अपना ड्राइवर बनाने से जुड़े एक पत्र का है. जिसमें बीईओ ने आदेश जारी किया है कि उनकी बिगड़ी सेहत को देखते हुए एक शिक्षक को बाइक चलाकर उन्हें स्कूल ले जाने की जिम्मेवारी सौंपी जाती है.

बीइओ के पत्र से मचा घमासान

खगड़िया में बीइओ ने एक शिक्षक को ड्राइवर की ड्यूटी लगा दी थी. इससे जुड़ा एक पत्र बाहर आया है जिससे घमासान मचा है. पत्र में बीइओ की ओर से फरमान जारी किया गया है कि उनकी सेहत सही नहीं है और बीते 4 फरवरी की घटना के बाद डॉक्टर ने सलाह दिया है कि वो बाइक खुद नहीं चलाएं.

Also Read: AQI Report: देश के टॉप 5 प्रदूषित शहरों में बिहार की एक स्मार्ट सिटी भी शामिल, पटना की हवा में भी घुला जहर..
शिक्षक को बाइक चलाने की ड्यूटी लगाई

बीइओ ने पत्र के द्वारा आदेश जारी किया है कि वो खुद बाइक नहीं चला सकते इसलिए प्रखंड के स्कूलों का निरीक्षण समय पर करने में असमर्थ हैं. इससे विभाग का अनुपालन समय पर नहीं हो पा रहा है. बीईओ ने स्कूल निरीक्षण के लिए एक शिक्षक को साथ चलने का आदेश दिया. प्रखंड शिक्षक को बाइक चलाने व अन्य कार्य के लिए प्रतिनियुक्त कर दिया गया. जिसके बाद अब बवाल मचा है.

शिक्षकों में आक्रोश

बीइओ के इस आदेश पत्र पर अब शिक्षकों के बीच आक्रोश है. प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह ने कहा कि इस तरह शिक्षक को ड्राइवर की ड्यूटी लगा देना कहीं से उचित नहीं है. शिक्षक का ये अपमान है. इसकी जांच सरकार कराए और अगर ये सही है तो अविलंब कठोर कार्रवाई की जाए. नहीं तो पूरे बिहार में शिक्षक सभी प्रकार के काम रोक देंगे. इस पूरे मामले पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि इसकी जांच कराई जाएगी. वहीं डीइओ के द्वारा इस मामले को लेकर बीइओ को शो कॉज किए जाने की भी सूचना है. हालाकि पूरे मामले की जांच अभी बाकी है. लेकिन शिक्षकों के बीच ये पत्र जमकर वायरल हो रहा है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें