13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार शिक्षक भर्ती: गांधी मैदान में आम लोगों की एंट्री बंद, PMCH में बेड आरक्षित, जानें कार्यक्रम की तैयारी

‍Bihar Teacher News: बिहार में एक लाख शिक्षकों की बहाली होने जा रही है. सीएम नीतीश कुमार गांधी मैदान में शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे. इसके लिए खास तैयारी की गई है. अलग- अलग जिलों से नवनियुक्त शिक्षक गांधी मैदान आएंगे.

‍Bihar Teacher News: बिहार में एक लाख शिक्षकों की बहाली हो रही है. सीएम नीतीश कुमार गांधी मैदान में शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपेगे. मुख्यमंत्री 25 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे. इसके लिए खास तैयारी हुई है. इस दौरान यहां आम लोगों को गांधी मैदान में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इसके साथ ही यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. महिला शिक्षकों के साथ परिजनों को आने के लिए नहीं दिया जाएगा. गांधी मैदान के हर गेट पर अस्थायी अस्पताल का निर्माण किया गया है. अलग- अलग जिलों से शिक्षक पटना पहुंच रहे हैं. 27 जिलों से टीचर गांधी मैदान में प्रवेश करेंगे. गुरुवार को जहानाबाद से 500 नवनियुक्त शिक्षक पटना के लिए रवाना हुए हैं. जिलाधिकारी रिची पांडे ने हरी झंडी दिखाकर बसों को जिले से रवाना किया. इस मौके पर शिक्षा पदाधिकारी, डीडीसी, एसडीओ और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. डीएम ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से 500 शिक्षकों को पटना में नियुक्ति पत्र दी जाएगी. जबकि, शेष बचे 494 नवनियुक्त शिक्षकों को जिले में ही नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा. जहानाबाद के गांधी मैदान में वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा.


भीड़ के कारण अलर्ट मोड पर अस्पताल

बता दें कि यहां ट्रैफिक व्यवस्था में भी विशेष बदलाव किए गए है. दोपहर के दो बजे तक ट्रकों को राजधानी में एंट्री नहीं मिलेगी. पीएमसीएच अलर्ट मोड पर है. गांधी मैदान में काफी भीड़ होगी. इस कारण अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. चिकित्सक अलर्ट मोड पर है. पीएमसीएच के इमेरजेंसी वार्ड में अलग- अलग 20 बेड को अरक्षित किया गया है. गांधी मैदान के जिला नियंत्रण कक्ष में मुख्य अस्थायी मेडिकल कैंप का भी निर्माण किया गया है.यहां सभी गेट पर अस्थायी मेडिकल कैंप बनाया गया है. यहां डॉक्टर की भी तैनाती हुई है. साथ ही नर्स और पारा मेडिकल कर्मचारी को ड्यूटी पर लगाया गया है. यहां कई एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है.

Also Read: बिहार: 28 जिलों में यातायात थाना का उद्घाटन, पुलिसकर्मियों की हुई नियुक्ति, जानिए किन चीजों का मिला दायित्व
मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की हुई तैनाती

शिक्षक नियुक्ति पत्र कार्यक्रम को लेकर पटना नगर निगम की टीम भी अलर्ट है. गांधी मैदान में साफ- सफाई की गई. सड़क को स्वीपिंग मशीन से साफ किया गया है. साथ ही स्प्रिंकलर मशीन से पानी का छिड़काव किया गया. पीएचइडी द्वारा भीड़ को देखते हुए शौचालय और यूरिनल का निर्माण भी किया गया है. इस कार्यक्रम में अलग- अलग जिलों से आनेवाले शिक्षकों के बैठने लिए अलग- अलग व्यवस्था की गई है. सभी जिलों के नाम लगाये गये हैं. इसका कारण है कि शिक्षकों को कोई परेशानी नहीं हो. बैठने के लिए 30 हजार कुर्सियां लगायी गयी है. हर गेट पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल तैनात किए गए है. सुरक्षा के लिए 80 से अधिक मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी के साथ 1000 पुलिस बल लगाये गये है. चिकित्सा सुविधा के लिए एंबुलेंस के साथ चिकित्सक तैनात किए गए है. जिला नियंत्रण कक्ष में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट की तैनाती हुई है.

Also Read: बिहार: धनतेरस को लेकर सजने लगा बाजार, इलेक्ट्रॉनिक सेक्टरों में होती है जमकर खरीदारी, देखिए बाजार की तस्वीरें
कार्यक्रम खत्म होने के बाद आम लोगों का होगा प्रवेश

गांधी मैदान के पूर्वी हिस्से में 300 बसों की पार्किंग की व्यवस्था है. बसों का प्रवेश गेट संख्या दस से होगा. इसके अलावा शेष बसों को जेपी गंगा पथ के आसपास खड़ा किया जाएगा. गांधी मैदान की ओर व्यवसायिक वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है. मालूम हो कि अलग- अलग जिलों से हजारों शिक्षक पटना पहुंच रहे है. इसके लिए खास व्यवस्था है. इस कार्यक्रम के खत्म होने के बाद ही आम लोगों को यहां प्रवेश मिलेगा. वहीं, गुरुवार को 12 बजे से यहां शिक्षकों को प्रवेश दिया जाएगा. शिक्षकों को गेट नंबर तीन से प्रवेश दिया जाएगा. गेट संख्या चार, पांच व 10 से मान्य प्रमाण पत्रों के साथ शिक्षकों का प्रवेश होगा. मैदान में पानी पीने के लिए वाटर एटीएम, टैंकर व जार की व्यवस्था की गयी है. 200 अस्थायी टॉयलेट व यूरिनल बनाये गये हैं. अस्थायी अस्पताल का भी निर्माण किया गया है.

Also Read: बिहार: बेलाउर के सूर्य मंदिर में छठ पर बड़ी संख्या में आते है श्रद्धालु, सिक्का वापस करने की है अद्‌भुत परंपरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें