बिहार सरकार शिक्षकों को दशहरे से पहले देगी बड़ा तोहफा, शिक्षा विभाग ने जारी किए अरबों रुपये, जानिए कारण

Bihar News: बिहार में त्योहारों से पहले शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है. यहां के शिक्षकों के लिए विभाग ने अरबों रुपए की राशि को जारी किया है. कुल 91 अरब से अधिक की राशि मंजूरी मिली है. यह राज्य के शिक्षकों और हेडमास्टरों के लिए बड़ी खबर है.

By Sakshi Shiva | October 6, 2023 1:35 PM
an image

Bihar News: बिहार में त्योहारों से पहले शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है. यहां के शिक्षकों के लिए विभाग ने अरबों रुपए की राशि को जारी किया है. बिहार के शिक्षकों और हेडमास्टरों के लिए बड़ी खबर है. शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को दशहरे से पहले इन्हें अरबों रुपये देने की तैयारी की है. इस साल बिहार में शिक्षकों के लिए दशहरा काफी अच्छा होने वाला है. दरअसल, शिक्षा विभाग ने इस साल की दुर्गा पूजा से पहले शिक्षकों के सैलरी भुगतान का निर्देश जारी कर दिया है. इसके अलावा विभाग ने पंचायती राज संस्थाओं, नगर निकायों से जुड़े स्कूलों के टीचरों के साथ उत्क्रमित मिडिल स्कूलों के टीचरों व प्रिंसिपलों के सितंबर में दिए जाने वाले वेतन के पूरे 713 करोड़ रुपयों की मंजूरी दी है.


कुल 91 अरब से अधिक की राशि को मिली मंजूरी

बिहार शिक्षा विभाग ने पंचायती राज संस्थाओं / नगर निकाय की शैक्षणिक संस्थाओं के शिक्षक और उत्क्रमित मध्य विद्यालय में जिला संवर्ग के स्नातक प्रशिक्षित वेतनमान के शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों के सितंबर माह के वेतन के लिए राशि जारी कर दी है. विभाग ने वेतन के लिए 7.13 अरब रुपये हुए हैं. इस राशि से 2,74,681 शिक्षकों में बतौर वेतन बांटी जानी है. गौरतलब है कि समग्र शिक्षा के इन शिक्षकों को सितंबर माह का वेतन नहीं मिला है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक समग्र शिक्षा अभियान के तहत कुल 91 अरब से अधिक की राशि मंजूर की जा चुकी है. इसमें कुल 51 अरब से अधिक की राशि की विमुक्ति को स्वीकृति दी जा चुकी है. इस राशि का किसी दूसरे मद में खर्च नहीं किया जा सकेगा. प्रस्ताव पर लेाक वित्त समिति योजना एवं विकास विभाग की स्वीकृति प्राप्त है.

Also Read: बिहार: केके पाठक ने सभी जिलाधिकारियों को लिखा पत्र, शहर के स्कूलों का ब्योरा तलब, जानिए वजह..
शिक्षकों को त्योहार से पहले मिला सरकार का तोहफा

फिलहाल, विभाग की ओर से 713 करोड़ रुपयों की राशि जारी की गई है. इससे ही राज्य के शिक्षकों को वेतन दिया जाएगा. इन पैसों से कुल 2,74,681 टीचरों को उनका वेतन मिलने वाला है. एक आधिकारिक जानकारी के अनुसार समग्र शिक्षा अभियान के लिए एक बड़ी रकम की मंजूरी मिली है. यह 91 अरब रुपयों से अधिक की राशि है. इस धन में से करीब 51 करोड़ से ज्यादा रुपए जारी किए जा चुके हैं. इन पैसों को किसी और काम में खर्च नहीं किया जाएगा. बता दें कि शिक्षकों को सिंतबर महीने का वेतन फिलहाल नहीं मिला है. दुर्गा पूजा से पहले उनके लिए सरकार की ओर से अरबों रुपए की राशि को जारी किया गया है. यह शिक्षकों के लिए एक अच्छी खबर है. शिक्षकों को त्योहार से पहले सरकार की ओर से तोहफा मिला है.

Also Read: बिहार में तेज बारिश के बाद उफान पर नदियां, मैदानी इलाकों में पानी फैलने से बाढ़ की स्थिति, आवागमन प्रभावित..
शिक्षा मंत्रालय अब रखेगा स्कूलों का आंकड़ा

इसके अलावा शिक्षा मंत्रालय अब राज्य के स्कूलों का आंकड़ा रखेगा. शिक्षा मंत्रालय ने स्कूलों के विकास के लिए यू- डायस पोर्टल पर आंकड़े रखेगा, ताकि जरूरत पड़ने पर राज्य के स्कूलों की स्थिति की जानकारी प्राप्त हो सके. यू- डायस पोर्टल पर स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों की संख्या, कितने तरह के स्कूल हैं, किन स्कूलों में किस तरह की पढ़ाई होती है, पढ़ाने के तरीके क्या हैं, स्कूलों में कितने कक्षाओं तक की पढ़ाई होती है, बच्चों की क्या-क्या सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं आदि चीजों की जानकारी यू- डायस पोर्टल पर देनी है. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने शिक्षा मंत्रालय से प्राप्त पत्र के बाद सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को 31 अक्तूबर तक सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों का प्रोफाइल यू- डायस पोर्टल पर अपडेट करने का निर्देश दिया है.

Also Read: बिहार: दुर्गा पूजा पर मुजफ्फरपुर और बरौनी से एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन के परिचालन का ऐलान, देखें रूट व शेड्यूल..

यू- डायस पोर्टल पर प्रत्येक वर्ष स्कूलों की बिहार के सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों का प्रोफाइल अपडेट करना है. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने जिला पदाधिकारियों से कहा है कि स्कूलों के प्रधानों को निर्देश दे, ताकि स्कूलों का प्रोफाइल यू- डायस पोर्टल पर अपडेट किया जा सके. अपडेट करने की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर है. अपडेट होने वाला खर्च दो से तीन प्रति बच्चा विभाग द्वारा खर्च वहन किया जायेगा और राशि स्कूलों के खाते में भेज दी जायेगी.

Also Read: दिल्ली- हावड़ा से बिहार आने वाली दर्जनभर ट्रेन के समय में बदलाव, कई ट्रेनों को मिला अतिरिक्त ठहराव, पढ़े डिटेल

Exit mobile version