21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Teacher News: सरकारी स्कूलों में प्रधानाध्यापक व प्रधान शिक्षकों की ऐसे होगी पोस्टिंग, शिक्षा विभाग ने की बड़ी तैयारी

Bihar Teacher News: बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में प्रधानाध्यापक और प्रधान शिक्षकों की पोस्टिंग को लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। इसको लेकर उनके पास दो विकल्प है। साथ ही इस प्रोसेस में वे सॉफ्टवेयर की मदद लेने वाले हैं।

Bihar Teacher News: शिक्षा विभाग ने इस बात की पूरी तैयारी कर ली है कि बिहार के सरकारी स्कूलों में प्रधानाध्यापक व प्रधान शिक्षकों की पोस्टिंग कैसे होगी। बता दें, बिहार के स्कूलों में करीब 42921 प्रधानाध्यापक और प्रधान शिक्षकों की पोस्टिंग होनी है। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने तय करते हुए कहा है कि अब इसकी पोस्टिंग रैंडम होगी और इसके लिए सॉफ्टवेयर की मदद ली जाएगी। जानकारी के अनुसार, पोस्टिंग के लिए ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर स्कूलों का आवंटन किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने सभी जिलों से ऐसे स्कूलों की लिस्ट मांगी है, जहां पर प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक का पद खाली है। इस लिस्ट की मदद से ही शिक्षा विभाग तय करेगी की किसकी पोस्टिंग कहां करनी है। 

शिक्षा विभाग के पास है दो विकल्प

प्रधानाध्यापक व प्रधान शिक्षक की पोस्टिंग को लेकर शिक्षा विभाग दो रणनीति पर काम कर रहा है। पहला यह कि इनकी नियुक्ति सीधे शिक्षा विभाग से की जाए। वहीं दूसरा विकल्प यह है कि लिस्ट में चयनित प्रधान शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों से विकल्प के रूप में आवेदन मांगा जाए। अगर ऐसा होता है तो उनकी पोस्टिंग उनके द्वारा दी गई विकल्प के आधार पर होगी। हालांकि, अभी इन दोनों विकल्पों पर अंतिम निर्णय अभी नहीं हुआ है। गौरतलब है कि प्रधानाध्यापक और प्रधान शिक्षकों की परीक्षा से जुड़े परिणाम सामने आए। ऐसे में अब उन्हें अपनी पोस्टिंग का इंतजार है। इसी बीच शिक्षा विभाग की तरफ से इस पोस्टिंग को सही तरीके करने के लिए सॉफ्टवेयर की मदद लेने का विचार चल रहा है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें