बिहार में 300 शिक्षकों को घर बैठे वेतन लेने की दी छूट! बुरे फंस गए ये साहेब, जानें क्यों जारी हुई चेतावनी…

Bihar Teacher News: खगड़िया में शिक्षकों के प्रतिनियोजन में धांधली का मामला गरमाता जा रहा है. परदेशों में रहकर शिक्षक आसानी से घर बैठे वेतन उठाते रहे. उनमें कई शिक्षक ऐसे हैं जिन्होंने कभी विद्यालय का मुंह तक नहीं देखा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2023 11:33 AM

Teacher News Bihar: खगड़िया में अब तक पर्दे के अंदर चल रहे शिक्षकों के प्रतिनियोजन का खेल का खुलासा होने के बाद शिक्षा विभाग में इन दिनों में घमासान मचा हुआ है. आलम यह है कि क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक मुंगेर अश्विनी कुमार द्वारा पूरे मामले में दो-दो बार पूछे गये स्पष्टीकरण जवाब तक डीईओ द्वारा नहीं दिया गया है. जिसके बाद शिक्षा उपनिदेशक मुंगेर ने गुरूवार को एक बार फिर डीईओ से स्पष्टीकरण तलब करते हुए 3 दिनों के अंदर जवाब देने को कहा है. जवाब नहीं मिलने पर एक पक्षीय कार्रवाई का फैसला लेने की चेतावनी डीईओ को दी गयी है.

डीईओ से पूछे स्पष्टीकरण में क्या है..

आरडीडीइ ने डीईओ से तीसरी बार पूछे स्पष्टीकरण में साफतौर पर कहा है कि प्रतिनियोजित शिक्षकों की सूची सहित प्रतिवेदन की दो दो बार मांग किये जाने सहित स्पष्टीकरण का जवाब नहीं सौंपा गया है. चर्चा है कि परदेश में रह रही प्रावि विद्याधार में प्रतिनियोजित शिक्षिका से लेकर सैकड़ों शिक्षकों से मोटी रकम लेकर स्कूल से गायब रहने की खुली छूट दे दी गयी थी. जिसका खुलासा सदर बीईओ द्वारा किये जाने के बाद उच्चाधिकारियों को जवाब देने में डीईओ कृष्ण मोहन ठाकुर के पसीने छूट रहे हैं.

Also Read: बिहार: ‘फ्लाइट पकड़कर आ जायेंगे, पर स्कूल कहां है? गुजरात से वेतन उठाने वाली टीचर और हेडमास्टर की रिकॉर्डिंग..
कार्रवाई के लिए तैयार रहने की चेतावनी

आरडीडीइ मुंगेर ने डीईओ से पूछे गये स्पष्टीकरण में साफतौर पर कहा है कि बार बार दिये गये आदेश के अनुपालन में देरी अनुशासनहीनता व उच्चाधिकारियों के अवहेलना को दर्शाता है. डीईओ द्वारा जवाब दाखिल करने में देरी को आरडीडीइ ने अनुशाासनहीनता मानते हुए जवाब दाखिल नहीं करने पर कार्रवाई के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी है. इधर, प्रतिनियोजन के फेर में गर्दन फंसने के बाद मामले की लीपापोती की कोशिश सामने आने के बाद शिक्षा विभाग की किरकिरी हो रही है.

शिक्षकों के प्रतिनियोजन में गड़बड़ी सहित अन्य शिकायतों को लेकर डीईओ से पहले भी दो दो बार स्पष्टीकरण पूछा गया था लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया. यह सरासर अनुशासनहीनता व उच्चाधिकारियों के आदेश के उल्लंघन का मामला बनता है. एक बार फिर डीईओ से स्पष्टीकरण पूछते हुए तीन दिनों के अंदर जवाब देने को कहा गया है.

अश्विनी कुमार, क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक, मुंगेर.

घर बैठे वेतन लेने का गोरखधंधा

बरसों से खगड़िया में प्रतिनियोजन करवा कर घर बैठे वेतन लेने का गोरखधंधा चल रहा था. जबसे इसका खुलासा हमने किया है, तब से मेरे खिलाफ शिक्षा माफिया सहित बरसों से गायब रहकर वेतन उठाने वाले शिक्षक तरह तरह के साजिश में लगे हुये हैं. प्रतिनियोजन के खेल में डीईओ की संलिप्तता सामने आने के बाद कार्रवाई से बचने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपनाये जा रहे हैं.

रामउदय महतो, सदर बीईओ.

Next Article

Exit mobile version