16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: शिक्षकों को अवकाश देने का नियम बदला, अब केवल आवेदन जमा करने से नहीं मिलेगी छुट्टी..

बिहार के सरकारी शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक लगातार गंभीर दिख रहे हैं. पहले शिक्षकों के परिधान को लेकर नए फरमान जारी हुए और अब शिक्षकों के अवकाश को लेकर निए निर्देश जारी किए गए हैं.

बिहार के शिक्षा विभाग में इन दिनों सख्ती बढ़ाई जा रही है. एक के बाद एक करके शिक्षकों व कर्मियों के लिए फरमान जारी किए जा रहे हैं. विभाग में जब से अपर मुख्य सचिव के पद पर सख्त मिजाज के आइएएस अधिकारी के के पाठक की तैनाती हुई है तब से कई निर्देश जारी किए जा चुके हैं. कहीं शिक्षकों के परिधान को लेकर निर्देश जारी हुए तो अब छुट्टी लेने तक के तरीके में बदलाव के निर्देश वाला पत्र जारी किया गया है.

पटना में जारी हुआ नया निर्देश

सरकारी स्कूलों के शिक्षक एवं प्रधानाध्यापकों को अब आसानी से अवकाश नहीं मिलेगा. पहले वो अवकाश का आवेदन देकर स्कूल से छुट्टी कर लेते थे लेकिन अब अवकाश लेने की प्रक्रिया में बदलाव कर दिया गया है. पटना में इसे लेकर नया फरमान जारी कर दिया गया है. अब नए निर्देश के तहत शिक्षकाें को विभाग के सक्षम पदाधिकारी को अवकाश की सूचना देनी होगी. उनके आवेदन को तभी स्वीकृत किया जायेगा.

शिक्षकों की उपस्थिति पर विशेष नजर

कई जगहों से ऐसी शिकायत भी मिली थी कि कई शिक्षक आवेदन देकर स्कूलों में रखते हैं और गायब हो जाते हैं. अगर कोई निरीक्षण किया गया तो आवेदन पेश कर दिया जाता है. नहीं तो वो हाजिरी लगा लेते हैं. अब शिक्षक अवकाश का आवेदन देकर स्कूल से गायब नहीं हो सकते हैं. उन्हें विभाग के सक्षम पदाधिकारी को अवकाश की सूचना देनी होगी, तभी उनका आवेदन स्वीकृत किया जायेगा.

पटना में अवकाश को लेकर फरमान

पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने जिले के सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक को पत्र लिखकर कहा है कि प्राय: देखा जा रहा है कि प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक द्वारा अवकाश का आवेदन देकर अवकाश का उपभोग किया जा रहा है. अब शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों को अवकाश का आवेदन सक्षम पदाधिकारी को देना होगा, तभी उनका अवकाश स्वीकृत किया जायेगा. अवकाश की सूचना सीएल पंजी में अंकित कराना आवश्यक है. अगर किसी को विषम या विशेष परिस्थिति अवकाश लेना है तो इसकी सूचना सक्षम पदाधिकारी को फोन से देनी होगी.

केके पाठक की सख्ती

बताते चलें कि के के पाठक शिक्षा विभाग में अपर मुख्य सचिव बनाए गए हैं. के के पाठक इन दिनों लगातार स्कूलों के औचक निरीक्षण पर हैं. जिलों में भ्रमण करने के दौरान उन्होंने कई जगहों पर खामियां पाई हैं. शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर के के पाठक अधिक गंभीर दिखे हैं. वो लगातार शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को इसे लेकर निर्देश दे रहे हैं. वहीं स्कूल से गायब रहने वाले शिक्षकों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन भी लिया जा रहा है. इसी क्रम में कई शिक्षकों की सैलरी भी काटी गयी है. जबकि निलंबित करने में भी देर नहीं किया जा रहा.

जिलों का दौरा कर रहे अपर मुख्य सचिव

इन दिनों के के पाठक लगातार स्कूलों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं. इसके लिए अपर मुख्य सचिव जिलों का दौरा कर रहे हैं. के के पाठक के आगमन को लेकर जिलों में शिक्षकों व शिक्षा विभाग के कर्मियों में हड़कंप मचा रहता है. आए दिन किसी भी जिले में अफवाह उड़ जाती है कि के के पाठक यहीं आए हुए हैं. जिसके बाद शिक्षकों में हड़कंप रहता है और आनन-फानन में वो स्कूल की ओर भागते दिखते हैं. वहीं अब उपस्थिति को लेकर की गयी सख्ती से कई शिक्षक चिंतित भी हैं.

बेगूसराय में नया फरमान

बताते चलें कि हाल में ही बेगूसराय जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से जारी निर्देश काफी सुर्खियों में रहे. बेगूसराय के डीइओ ने जारी निर्देश में कहा कि अपर मुख्य सचिव की ओर से बैठक की गयी और कई अहम निर्देश दिए गए हैं. इसके तहत स्कूल की कक्षाओं में अब शिक्षकों के लिए कुर्सी नहीं लगेगी. कई शिक्षक मोबाइल चलाते दिखे गए हैं इसी को लेकर ये सख्ती की गयी है. वहीं शिक्षकों के परिधान को लेकर साफ किया गया कि कोई भी शिक्षक जिंस व टीशर्ट में स्कूल नहीं आएंगे. ऐसा पकड़े जाने पर उनके एक दिन के वेतन की कटौती कर ली जाएगी.

जब आदेश लेना पड़ा वापस

बेगूसराय डीइओ ने महिलाओं को लेकर फरमान जारी कर दिया था कि वो भड़काऊ व चमकीले कपड़े पहनकर स्कूल नहीं आएंगी. वहीं शिक्षकों को दाढ़ी बढ़ाकर स्कूल आने पर रोक लगा दी गयी. जब इस फरमान की किरकिरी हुई तो फौरन डीइओ ने दोनों आदेश वापस ले लिए. वहीं अब ऑनलाइन हाजिरी की नयी व्यवस्था को लेकर एक चर्चा छिड़ी हुई है. उधर के के पाठक की ओर से लगातार सख्ती बढ़ाई जा रही है. जिसे लेकर इन दिनों हड़कंप मचा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें