Sarkari Naukri : बिहार में होने वाली लाखों टीचरों की बंपर भर्ती, जानिए कब तक आएगी वैकेंसी

Bihar News: बिहार में 2 लाख से ज्यादा सरकारी टीचरों की भर्ती होने वाली है. सरकार जून में इतनी वैकेंसी जारी कर सकती है. राज्य सरकार ने 20 अप्रैल तक जिलों से टीचरों के रिक्त पड़े पदों का ब्योरा मांगा था. ज्यादातर राज्यों ने ब्योरा दे दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2023 10:36 AM

Bihar News: बिहार में 2 लाख से ज्यादा सरकारी टीचरों की भर्ती होने वाली है. सरकार जून में इतनी वैकेंसी जारी कर सकती है. राज्य सरकार ने 20 अप्रैल तक जिलों से टीचरों के रिक्त पड़े पदों का ब्योरा मांगा था. ज्यादातर राज्यों ने ब्योरा दे दिया. कुछ का आना बाकी था. शिक्षा विभाग ने उनको रिमाइंडर भेजा है. बता दें कि रिक्त पदों का ब्योरा भेजने के लिए 20 अप्रैल की तारीख तय की गई थी.

BPSC की ओर जारी होगी से वैकेंसी

31 जिलों से विभाग को डेटा मिला है. बांका सहित 7 जिलों से जानकारी नहीं भेजी गई है. जिन जिलों ने विभाग को डेटा नहीं भेजा, उन्हें विभाग की ओर से कारण बताओ नोटिस भेज दिया गया है. इन्हें 24 घंटे के अंदर ब्योरा नहीं भेजने का कारण बताना है. इसके बाद इन जिलों से भी अब शिक्षा विभाग को रिक्तियां मिल चुकी हैं. इस ब्योरे के अनुसार माध्यमिक स्कूलों में लगभग एक लाख 22 हजार और प्रारंभिक में लगभग एक लाख पद खाली हैं. फाइनल कंपाइलेशन के बाद आकलन किया जाएगा कि कितने पदों पर बहाली होगी. रिक्त पदों पर बहाली पर मंजूरी के लिए कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा. इसके बाद जिला स्तर पर आरक्षण का रोस्टर क्लीयरेंस के बाद BPSC की ओर से वैकेंसी निकाली जाएगी. इसके बाद भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

Also Read: ‍BPSC 69th PT Exam: परीक्षा की तारीख घोषित, 45000 से ज्यादा पदों पर होगी बहाली, पढ़ें पूरी डिटेल
परीक्षा के आधार पर शिक्षकों का चयन

वहीं, परीक्षा की बात करें तो वस्तुनिष्ठ परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. परीक्षा के आधार पर ही शिक्षकों का चयन किया जाएगा. बता दें कि 10 अप्रैल को विघालय अध्यापक नियुक्ति की नई नियमावली को कैबिनेट से मंजूरी मिली थी. इसके बाद फैसला लिया गया है कि शिक्षक राज्यकर्मी के रुप में बहाल किए जाएंगे. बीपीएससी के जरिए शिक्षकों की बहाली होने जा रही है. आशंका जताई जा रही है कि मई या जून में वैकेंसी को जारी किया जाएगा.

Published By: Sakshi Shiva

Next Article

Exit mobile version