Bihar Teacher News: बिहार के शिक्षा विभाग ने राज्यभर के 200 से ज्यादा स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के दिसंबर महीने के वेतन में 10 प्रतिशत की कटौती करने का निर्णय लिया है. यह कार्रवाई विशेष रूप से उन स्कूलों में की गई है, जहां छात्रों के अपार कार्ड बनाने का कार्य बेहद धीमी गति से चल रहा था. शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को आदेश दिया था कि वे दिसंबर अंत तक अपने सभी छात्रों के अपार कार्ड बना लें, लेकिन कई स्कूलों में यह कार्य अब तक अधूरा पड़ा है.
शेखपुरा जिले के प्रधानाध्यापकों के वेतन में सबसे अधिक कटौती
इस सख्त कदम के तहत शेखपुरा जिले के स्कूलों में प्रधानाध्यापकों के वेतन में सबसे अधिक कटौती की जाएगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि राज्य मुख्यालय के निर्देश पर इस कार्रवाई को लागू किया गया है.शेखपुरा जिले के 39 निजी स्कूलों ने तो अब तक अपार कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू ही नहीं की, जिसके कारण जिला प्रशासन अब उनके खिलाफ भी सख्त कदम उठाने की तैयारी में है.
ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर मेट्रो प्रोजेक्ट को मिली हरी झंडी, 20 स्टेशनों के साथ शुरू होगा नया सफर, जानें रूट
स्कूल के शिक्षकों ने विरोध जताया
विभाग की इस कार्रवाई को लेकर स्कूल के शिक्षकों ने विरोध जताया है और इसे प्रताड़ना करने वाला कदम करार दिया है. उनका कहना है कि इसे काम की गुणवत्ता को प्रभावित करने वाला कदम माना जा रहा है. शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को आदेश दिया था कि वे दिसंबर अंत तक अपने सभी छात्रों के अपार कार्ड बना लें, लेकिन कई स्कूलों में यह कार्य अब तक अधूरा पड़ा है.