Bihar Teacher News: राजभवन ने बिहार के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों के लिए वर्ष 2025 का अवकाश कैलेंडर जारी कर दिया है. राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चौंग्थू की तरफ से जारी अवकाश कैलेंडर के अनुसार सामान्य अवकाश के दिनों की संख्या 61 है. केवल शिक्षकों के लिए देय 30 दिनों के ग्रीष्मावकाश को जोड़ दें, तो कुल 91 दिनों की छुट्टियां मिलेंगी.
इनमें से रविवार के 10 दिन हटा दें, तो कुल 81 दिनों का अवकाश मिलेगा. नववर्ष का अवकाश रहेगा. दीपावली, भैयादूज, छठ की छुट्टी 20 से 28 अक्तूबर तक होगी. होली का अवकाश 13 से 15 मार्च तक रहेगा. मालूम हो कि 2024 में शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों के लिए कुल 89 दिनों की छुट्टियां थीं.
अब ये भी छुट्टियां हो गईं शामिल
वर्ष 2025 के अवकाश कैलेंडर में कर्पूरी ठाकुर जयंती, डॉ राजेंद्र प्रसाद जयंती और श्रीकृष्ण सिंह जयंती पर छुट्टी दी गयी है. 2024 के अवकाश कैलेंडर में पहले ये छुट्टियां शामिल नहीं की गयी थीं, लेकिन बाद में शामिल कर ली गयीं. मुहर्रम, हजरत मोहम्मद साहब, ईद, बकरीद, चेहल्लुम में चांद की स्थिति के अनुसार छुट्टी परिवर्तित होगी.
विश्वविद्यालय का अवकाश कैलेंडर इस प्रकार होगा
नववर्ष 1 जनवरी, गुरु गोविंद जयंती- 6 जनवरी, मकर संक्रांति- 14 जनवरी, कर्पूरी ठाकुर जयंती- 24 जनवरी, गणतंत्र दिवस- 26 जनवरी, वसंत पंचमी- तीन फरवरी, संत रविदास जयंती- 12 फरवरी, शब-ए-बारात- 14 फरवरी, महाशिवरात्रि- 26 फरवरी.
होली- 13 से 15 मार्च, बिहार दिवस- 22 मार्च, ईद- 31 मार्च और 1 अप्रैल, सम्राट अशोक अष्टमी- पांच अप्रैल, रामनवमी- छह अप्रैल, महावीर जयंती- 10 अप्रैल, आंबेडकर जयंती- 14 अप्रैल, गुड फ्राइडे- 18 अप्रैल, वीर कुंवर सिंह जयंती- 23 अप्रैल, मई दिवस- एक मई, जानकी नवमी- छह मई, बुद्ध पूर्णिमा- 12 मई, बकरीद – सात से आठ जून.
कबीर जयंती- 11 जून, मुहर्रम- छह से सात जुलाई, अंतिम श्रावणी सोमवार- चार अगस्त, रक्षाबंधन- नौ अगस्त, स्वतंत्रता दिवस/ चेहल्लुम -15 अगस्त, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी- 16 अगस्त, हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन- पांच सितंबर, अनंत चतुर्दशी- छह सितंबर, विश्वकर्मा पूजा- 17 सितंबर.
दुर्गा पूजा कलश स्थापना- 22 सितंबर, दुर्गापूजा/ गांधी जयंती- 29 सितंबर से 3 अक्तूबर तक, जेपी जयंती- 11 अक्तूबर श्रीकृष्ण सिंह जयंती/ दीपावली/ चित्रगुप्त पूजा / भाई दूज / छठ पूजा-20 से 28 अक्तूबर तक गुरुनानक जयंती/ कार्तिक पूर्णिमा- पांच नवंबर, राजेंद्र प्रसाद जयंती- तीन दिसंबर क्रिसमस-25 से 31 दिसंबर तक.
Also Read: 400 करोड़ की लागत से विकसित होगा बिहार का यह क्रिकेट स्टेडियम, 40 हजार होगी दर्शक क्षमता