बिहार के 25000 स्कूलों में एक भी शिक्षक ने नहीं बनायी ऑनलाइन हाजिरी, शिक्षा विभाग ने भी अब तैयार की रणनीति

बिहार के 25000 स्कूलों के एक भी शिक्षक ने ऑनलाइन हाजिरी नहीं लगायी. इसके लिए अब शिक्षा विभाग ने भी तैयारी की है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 29, 2024 8:03 AM

बिहार के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की ई-शिक्षाकोष मोबाइल एप से 25 जून से हाजिरी बनाने की व्यवस्था फिलहाल परवान नहीं चढ़ पा रही है. राज्य में ऐसे स्कूलों की संख्या करीब 25 हजार है, जहां एक भी शिक्षक ने ऑन लाइन जाहिरी नहीं लगायी है. राज्य में कुल सरकारी स्कूलों की संख्या 76 हजार से अधिक है. इस तरह 65 प्रतिशत(49400) स्कूलों में ही ऑन लाइन हाजिरी लग रही है. इस परिदृश्य में शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन हाजिरी व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए प्रमंडल स्तर पर टीम गठित करने के निर्देश दिये हैं.

शिक्षा विभाग की रणनीति क्या है…

इधर शिक्षा विभाग की रणनीति है कि सोमवार से हर हाल में प्रत्येक स्कूल का कम से कम एक शिक्षक जरूर हाजिरी बना ले. ताकि स्कूल की लोकेशन का अक्षांस और देशांतर की सही-सही पुष्टि हो सके. इस दिशा में प्रधानाध्यापकों को विशेष दिशा निर्देश जारी भी कर दिए हैं.

ALSO READ: NEET Paper Leak: प्रिंसिपल समेत 3 आरोपितों को झारखंड से पटना लेकर आयी CBI, रिमांड पर लेने की तैयारी

ऑनलाइन हाजिरी लगाने में आ रही दिक्कतों का समाधान निकालेंगे अधिकारी

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन हाजिरी लगाने में आ रही दिक्कतों के समाधान के लिए प्रमंडवार एक-एक पदाधिकारी को नामित कर दिये हैं. ये सभी पदाधिकारी विशेषकर उन स्कूलों के प्रधाध्यापकों को ऑनलाइन हाजिरी बनाने का प्रशिक्षण देंगे, जहां एक भी शिक्षक अभी तक इस व्यवस्था से हाजिरी नहीं बना सके हैं. प्रमंडलवार नामित पदाधिकारियों की ऑनलाइन प्रशिक्षण शनिवार को दिया जायेगा. जिला और प्रखंड स्तर पर भी पदाधिकारियों को प्रशिक्षण पहले से दिये जा रहे हैं.

प्रतिदिन शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी की भेजेंगे रिपोर्ट

वर्तमान में ऑनलाइन के साथ-साथ उपस्थिति पंजी पर भी शिक्षकों को हाजिरी बनाने को कहा गया है, ताकि, ऑनलाइन हाजिरी बनाने में दिक्कत आये तो उपस्थिति पंजी से बन जाये. उक्त नामित पदाधिकारियों को कहा गया है कि वह प्रतिदिन शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी की अपने प्रमंडल की रिपोर्ट बिहार शिक्षा परियोजना परिषद को देंगे.

इन पदाधिकारियों को मिली जिम्मेवारी…

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक पटना प्रमंडल के लिए रंजन सिंह, सारण के लिए यशजीत कुमार, तिरहुत के लिए जितेंद्र पासवान, पूर्णिया के लिए संजय कुमार, मगध के लिए दिलीप कुमार, दरभंगा के लिए राजेश कुमार ठाकुर, कोशी के लिए दिनेश राम , मुंगेर के लिए विकास कुमार और भागलपुर प्रमंडल के लिए शैलेश कुमार को पदाधिकारी नामित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version