24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार शिक्षक नियुक्ति: आवेदन के समय ही करना होगा पदस्थापन के लिए जिलों का चयन, नहीं लिया जायेगा साक्षात्कार

ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख 15 जून है. नई अध्यापक नियमावली के तहत अभ्यर्थी अधिकतम तीन बार परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. ऐसे में उन्हें सोच समझकर आवेदन करना होगा. विभिन्न स्तर की पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को किसी एक स्तर के विद्यालय अध्यापक पद पर नियुक्ति का अवसर मिलेगा.

बिहार: प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्कूलों में विद्यालय अध्यापक नियुक्ति को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गयी है. अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख 15 जून का इंतजार है. नयी अध्यापक नियमावली के तहत अभ्यर्थी अधिकतम तीन बार परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. ऐसे में उन्हें सोच समझकर आवेदन करना होगा. विभिन्न स्तर की पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को किसी एक स्तर के विद्यालय अध्यापक पद पर नियुक्ति का अवसर मिलेगा. अभ्यर्थियों को आवेदन से पूर्व इस पर ध्यान देना होगा. राज्य के स्थायी निवासी ही आवेदक हो सकेंगे. आवेदन के समय तीन जिले का च्वाइस देना होगा.

अधिकतम आयु सीमा में मिलेगी छूट

प्राथमिक अध्यापक के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष होना अनिवार्य है. माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अध्यापक के लिए न्यूनतम 21 वर्ष समय निर्धारित है. आयु की गणना एक अगस्त 2023 के आधार पर की जायेगी. अधिकतम आयु अनारक्षित पुरुष वर्ग के लिए 37 वर्ष तथा पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़े वर्ग की महिला एवं अनारक्षित महिला के लिए 40 वर्ष एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति पुरुष एवं महिला के लिए अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित है. इसके अलावा कुछ शर्तों के साथ आयु में छूट दी जायेगी. सेवानिवृत्ति की आयु 60 वर्ष है.

Also Read: बिहार: गर्मी के कारण बच्चों में बढ़ रहा इन रोगों का खतरा, जानें बचाव के तरीके….
पसंद के किसी एक विषय का कर सकेंगे चयन

परीक्षा वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय आधारित होगी. गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग होगा. अभ्यर्थी एक या अधिक विषय में शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण हुए हो, तो उस स्थिति में एक ही विषय का चयन कर सकेंगे. अंतिम चयन के लिए साक्षात्कार नहीं लिया जायेगा. लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ) के कुल प्राप्तांक समान होने की स्थिति में पहले उम्र तथा उम्र में समानता होने पर देवनागरी लिपि में वर्णमाला के अनुसार नाम वाले उम्मीदवार को वरीयता दी जायेगी.

दो वर्षों की होगी परीक्ष्यमान अवधि

प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय अध्यापक के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 जून से 12 जुलाई तक होगा. प्राथमिक विद्यालय के मूल कोटि के वर्ग 1 से 5 तक के अध्यापक का मूल वेतन 25 हजार रुपये प्रतिमाह एवं अन्य अनुमान्य भत्ते मिलेंगे. यह पद स्थायी एवं नयी पेंशन योजना से आच्छादित होगा. परीक्ष्यमान अवधि दो वर्षों की होगी. परिवीक्षा अवधि संतोषजनक नहीं पाये जाने पर इसका विस्तार एक वर्ष के लिए किया जाएगा. इन्हीं शर्तों पर माध्यमिक विद्यालय ( वर्ग 9 से 10 तक) के लिए विद्यालय अध्यापक की नियुक्ति की जायेगी. मूल वेतन 31 हजार रुपये प्रति माह एवं अनुमान्य भत्ते होंगे. जबकि उच्च माध्यमिक विद्यालय (वर्ग 11 से 12 तक) विद्यालय अध्यापक के लिए समान शर्तों पर मूल वेतन 32 हजार रुपये प्रति माह एवं अन्य भत्ते होंगे. सफल अभ्यर्थियों को अधिमान्यता एवं मेधा के आधार पर जिला का आवंटन किया जायेगा. समानता की स्थिति में अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार रिक्त पद वाला जिला आवंटित होगा. मेधा के आधार पर अधिमान्यता के विद्यालय में स्थान नहीं होने पर उपलब्ध रिक्ति के अनुसार किसी भी विद्यालय में पदस्थापन किया जा सकेगा.

Also Read: पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए कर्मचारियों की ट्रेनिंग शुरू, ट्रायल के बाद जल्दी ही दौड़ेगी पटरियों पर
भाषा विषय की परीक्षा में न्यूनतम 30 अंक लाना अनिवार्य, नेगेटिव मार्किंग नहीं

सभी स्तर के विद्यालय अध्यापक पद के लिए भाषा विषय की परीक्षा 100 अंकों की होगी. इसमें अभ्यर्थियों को न्यूनतम 30 अंक लाना अनिवार्य होगा. इस परीक्षा के लिए 100 प्रश्न निर्धारित है. प्रत्येक प्रश्न के लिए समान अंक है. इसमें दो भाग होंगे. प्रथम भाग अंग्रेजी का होगा. इसमें 25 प्रश्न पूछे जायेंगे. दूसरे भाग में हिंदी, उर्दू अथवा बांग्ला भाषा में से किसी एक का चुनाव करना होगा. इसमें 75 प्रश्न पूछे जायेंगे. दोनों भाग को मिलाकर न्यूनतम अंक निर्धारित किये गये हैं. इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. जबकि द्वितीय विषय सामान्य अध्ययन अथवा विषय एवं सामान्य की परीक्षा के 120 प्रश्नों के लिए 120 अंक निर्धारित हैं. इसमें नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें