बिहार शिक्षक नियोजन: माध्यमिक में पद से कम हैं उम्मीदवार, प्लस टू में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथिली में खाली रह जायेंगे पद
शिक्षा विभाग ने बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी), 2019 के पेपर-1 (माध्यमिक वर्ग) और पेपर-2 (उच्च माध्यमिक वर्ग) की रिक्तियाें और सफल अभ्यर्थियों की संख्या घोषित की है. इसके अनुसार माध्यमिक शिक्षक नियोजन में इंग्लिश और उच्च माध्यमिक में फिजिक्स, केमस्ट्री, मैथिली और बाॅटनी में पद रह खाली रह जायेंगे
पटना. शिक्षा विभाग ने बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी), 2019 के पेपर-1 (माध्यमिक वर्ग) और पेपर-2 (उच्च माध्यमिक वर्ग) की रिक्तियाें और सफल अभ्यर्थियों की संख्या घोषित की है. इसके अनुसार माध्यमिक शिक्षक नियोजन में इंग्लिश और उच्च माध्यमिक में फिजिक्स, केमस्ट्री, मैथिली और बाॅटनी में पद रह खाली रह जायेंगे, क्योंकि इन विषयों में रिक्त पदों की तुलना में क्वालिफाइड अभ्यर्थियों की संख्या कम है. दूसरी ओर माध्यमिक नियोजन में सर्वाधिक प्रतिस्पर्धा सामाजिक विज्ञान और उच्च माध्यमिक नियोजन में कंप्यूटर साइंस और जूलॉजी में होगी.
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा की गयी जानकारी के मुताबिक माध्यमिक व प्लस टू शिक्षकों के नियोजन के लिए कुल रिक्तियां 37,447 हैं, जबकि सफल अभ्यर्थियों की संख्या 80,402 है. पेपर वन में रिक्तियों की संख्या 25,275 हैं, जबकि क्वालिफाइड अभ्यर्थियों की संख्या 53,715 है. वहीं, पेपर टू में 12,172 पदों के लिए क्वालिफाइड अभ्यर्थियों की संख्या 26,687 है.
माध्यमिक : विषयवार क्वालिफाइड अभ्यर्थी
विषय पद परीक्षा में शामिल क्वालिफाइड
-
हिंदी 3000 11298 4721
-
उर्दू 1000 3632 2890
-
संस्कृत 1055 2916 1779
-
इंग्लिश 5055 7684 4663
-
मैथ 5055 25216 7289
-
साइंस 5055 17078 6152
-
सोशल साइंस 5055 65469 26221
उच्च माध्यमिक : विषयवार क्वालिफाइड अभ्यर्थी
विषय पद परीक्षा में शामिल क्वालिफाइड
-
इंग्लिश 2126 4167 2693
-
मैथ 2104 3473 2098
-
फिजिक्स 2384 2069 814
-
केमिस्ट्री 2221 2405 1104
-
जूलॉजी 723 3153 2074
-
बॉटनी 835 1464 816
-
कंप्यूटर साइंस 1673 28463 17034
-
मैथिली 106 90 54
माध्यमिक : इंग्लिश में 392 पद रह जायेंगे खाली
माध्यमिक कक्षाओं के लिए इंग्लिश में क्वालिफाइड अभ्यर्थियों की संख्या घोषित रिक्त पदों से 392 कम है. इस विषय में 5055 पद रिक्त हैं, जबकि क्वालिफाइड अभ्यर्थियों की संख्या 4663 है. इन सभी क्वालिफाइड अभ्यर्थियों का चयन होना निश्चित है. इसके बाद भी 392 पद खाली रह जायेंगे.
इस वर्ग में सर्वाधिक प्रतिस्पर्धा सामाजिक विज्ञान में रहेगी. इस विषय में 5055 पद रिक्त हैं, जबकि क्वालिफाइड अभ्यर्थियों की संख्या 26,221 है. इस तरह एक पद के लिए पांच क्वालिफाइड अभ्यर्थी होंगे.
प्लस टू : मैथिली मे आधे पद रह जायेंगे खाली
उच्च माध्यमिक में मैथ में क्वालिफाइड अभ्यर्थियों की संख्या रिक्त पदों से सिर्फ छह अधिक है, जबकि फिजिक्स में रिक्त पदों की तुलना में करीब एक तिहाई अभ्यर्थी ही क्वालिफाइड हैं. फिजिक्स में रिक्त पद 2384 हैं, जबकि क्वालिफाइड अभ्यर्थी सिर्फ 814 हैं. इस तरह 1570 पद खाली रह जायेंगे. इसी तरह केमिस्ट्री व मैथिली में भी करीब आधे पद ही भर पायेंगे.
वहीं, बॉटनी में 19 पद खाली रह जायेंगे. इस वर्ग में कंप्यूटर साइंस और जूलॉजी में कड़ी प्रतिस्पर्धा होगी. कंप्यूटर साइंस में एक पद के लिए 10 से अधिक और जूलॉजी में एक पद के लिए करीब तीन क्वालिफाइड अभ्यर्थी होंगे.
शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि 2011 में एसटीइटी पास अभ्यर्थियों को शिक्षक नियोजन के सातवें चरण में मौका मिलेगा. इसमें किसी भी प्रकार का संशय नहीं होना चाहिए. माध्यमिक में 37 हजार से ज्यादा शिक्षकों का नियोजन किया जायेगा. इसकी तैयारियां की जा रही हैं.
Posted by Ashish Jha