Loading election data...

शिक्षक भर्ती परीक्षाः मुजफ्फरपुर के सभी सस्ते होटल बुक, पटना, गया, बिहारशरीफ में 400 रुपये तक बढ़ा किराया

पटना जंक्शन के पास स्थिति अधिकांश होटलों ने कहा कि अभी 1500 से 2200 रुपया तक का रूम मिलेगा. वहीं, 24 से 26 अगस्त में 2700 रुपये से अधिक में कमरा मिलेगा. कई होटलों में 1000 रुपये में मिलने वाले सामान्य रूम के लिए 1500 रुपये की डिमांड अभी से ऑफलाइन में की जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2023 7:38 AM

शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन 24 अगस्त से 26 अगस्त तक किया जाना है. इस परीक्षा के लिए लाखों उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. एग्जाम को लेकर शहर के होटलों की ऑनलाइन बुकिंग फुल हो गयी है. खाली होटल और लॉज ने स्टूडेंट्स की भीड़ को देखते हुए रेंट बढ़ा दिया. सबसे अधिक रेंट मुजफ्फरपुर के होटलों के बढ़े हैं, जहां 18 से 19 अगस्त के होटलों का रेट 1146 रुपये से शुरू हो रहा है. वहीं, 24 से 26 अगस्त को सभी होटलों का रेट 2500 रुपये से अधिक है. अधिकांश होटलों का ऑनलाइन रेट 3400 रुपये से अधिक है. इसमें भी केवल दो लोगों के लिए. इसके साथ जीएसटी अलग से देना होगा.

पटना, गया, बिहारशरीफ के होटलों का 400 रुपये तक रेट बढ़ा

वहीं, पटना, गया, बिहारशरीफ के होटलों के रेट में ज्यादा अंतर नहीं हुआ है. ऑफलाइन बुक करने पर होटलों का रेट बढ़ेगा. पटना जंक्शन के पास स्थिति अधिकांश होटलों ने कहा कि अभी 1500 से 2200 रुपया तक का रूम मिलेगा. वहीं, 24 से 26 अगस्त में 2700 रुपये से अधिक में कमरा मिलेगा. कई होटलों में 1000 रुपये में मिलने वाले सामान्य रूम के लिए 1500 रुपये की डिमांड अभी से ऑफलाइन में की जा रही है. शहर के होटलों की पड़ताल की तो ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा वाले शहर के लगभग सभी सस्ते होटल फुल मिले. गौरतलब है कि इस भर्ती के तहत प्राइमरी टीचर यानी कक्षा 1 से 5 तक के लिए लगभग सात लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, जिसमें बिहार के बाहर के भी उम्मीदवार शामिल है. पहली कक्षा से पांचवीं कक्षा के लिए बीएड डिग्री रखने वाले करीब 5 लाख उम्मीदवारों ने इसके लिए आवेदन किया है. इसके कारण अधिकांश शहरों में अभी से होटल फुल हो गये हैं.

होटल वाले शर्त पर भी बुक कर रहे हैं होटल

पटना के एक होटल के मैनेजर सुजीत कुमार ने कहा कि सामान्य दिनों में अक्सर एग्जाम को लेकर साथ आने वाले 3 से 4 स्टूडेंट्स को होटल वाले एक ही कमरे में एडजस्ट कर देते हैं. इससे स्टूडेंट्स की जेब पर बोझ नहीं पड़ता था, लेकिन टीचर एग्जाम को देखते हुए अभी से शर्त शुरू हो गयी है. वहीं, एक अभ्यर्थी ने बताया कि कई होटल ने तो एक रूम में तीन स्टूडेंट्स के ठहरने की बात कही, लेकिन अलग से बेड लगाने के लिए किराया डबल कर दिया. एग्जीबिशन रोड के एक होटल में 700 रुपये एक दिन का बताया, लेकिन 24 अगस्त में 1200 रुपये केवल एक के लिए, दो लोगों के लिए 1500 रुपये बताया गया. चार लोगों के लिए 22 सौ रुपये होटल रेंट और अलग से टैक्स बताया गया.

लगातार बढ़ रही है भीड़

होटल के एक कर्मचारी ने बताया कि ऑफलाइन वाले होटलों में जगह मिल भी जा रही है. दो दिन पहले तक इतनी मारामारी नहीं थी, जैसे-जैसे एग्जाम पास आता जा रहा है, वैसे-वैसे भीड़ बढ़ रही है. इस कारण रेट भी बढ़ रहा है. पटना के कई होटल ऑनलाइन बुक हो गये हैं. ओयो के भी कमरे एग्जाम के समय बुक हो गये हैं. स्टूडेंट्स ने एग्जाम को लेकर ऑनलाइन होटल बुकिंग ऑप्शन को चुना है. इस कारण से शहर के सभी अच्छे होटल एडवांस में बुक हो गये हैं. वहीं जो होटल बचे हैं, वहां ऑनलाइन की व्यवस्था नहीं है या फिर उनका लोकेशन परीक्षा सेंटर वाले इलाकों से दूर है, वहां अब भी सस्ते दामों पर बुकिंग हो रही है.

श्रेणी:कुल पद: आवेदन की संख्या

प्राथमिक: 79,943: 7,48,089

माध्यमिक: 32,916: 65,500

उच्च माध्यमिक: 57,602 : 40,000

Next Article

Exit mobile version