शिक्षक नियुक्ति परीक्षा को लेकर मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, दरभंगा,समस्तीपुर, मोतिहारी, बेतिया व शिवहर जिलों में जाम से परीक्षार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. कहीं पानी में प्रवेश कर तो कहीं पानी भीगते परीक्षार्थी केंद्रों तक पहुंचे.
पिछले तीन दिनों से भीड़ बढ़ने के बाद शहर की ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो गयी. इसके चलते दूसरी पाली के परीक्षार्थियों को केंद्र तक पहुंचने में ही पसीना छूट गया. शहर के सभी प्रमुख चौराहों व सड़कों के साथ ही गलियों में भी घंटों जाम लगा रहा. सैकड़ों परीक्षार्थी किसी तरह भागते-दौड़ते आखिरी समय तक केंद्र पर पहुंचे.
पहली पाली में 38 केंद्र पर परीक्षा थी. दोपहर 12 बजे परीक्षा खत्म हुई, तो पहली पाली के परीक्षार्थी वापस लौटते रहे थे. इसी दौरान दूसरी पाली के परीक्षार्थी केंद्र की ओर जा रहे थे. दूसरी पाली में 21 केंद्रों पर परीक्षा थी. इसमें महिलाओं के साथ अभिभावक भी थे. वहीं तमाम परीक्षार्थी चार पहिया वाहन से आये थे. मोतीझील व आमगोला पुल के साथ ही रामदयालु, अघोरिया बाजार, कलमबाग चौक, हरिसभा चौक, कल्याणी चौक, सरैयागंज चौक व पानी टंकी चौराहा सहित सभी रास्तों पर दोपहर तीन बजे तक जाम लगा रहा.