BPSC Teacher Recruitment: बिहार में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा प्रकाशित विज्ञापन में सर्वाधिक सीटें कक्षा एक से पांच तक के अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित है, क्योंकि इस कैटेगरी के लिए लगभग 80,000 सीटें निर्धारित की गयी हैं. नियुक्ति परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों ने तैयारी भी शुरू कर दी है. परीक्षा को लेकर लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं. जिनमें से कुछ का जवाब एक्सपर्ट डॉ अखिलेश कुमार ने दिया…
प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति में 120 प्रश्न पूछे जायेंगे. लिखित परीक्षा में अधिक-से-अधिक सही प्रश्नों को हल करने के लिए अपने विषय ज्ञान और कौशल में सुधार करना होगा. इस परीक्षा को पास करने के लिए अभ्यर्थियों को एक ठोस अध्ययन योजना के साथ तैयारी शुरू करनी चाहिए. एक अच्छी अध्ययन योजना बनाने के लिए यह अत्यंत महत्वपूर्ण है कि अभ्यर्थियों को नवीनतम परीक्षा पैटर्न और संबंधित परीक्षा के पाठ्यक्रम की गहरी समझ होनी चाहिए. परीक्षा में सफल होने के लिए बीपीएससी टीचर सिलेबस के साथ अच्छी तरह से सुसज्जित होना महत्वपूर्ण है.
भाषा अनुभाग में दो भाग होंगे- भाग 1 और भाग 2. भाग 1 में अंग्रेजी विषय अनिवार्य है. उम्मीदवार भाग 2 में तीन भाषाओं (हिंदी, उर्दू और बंगाली) में से किसी एक को चुन सकते हैं. वहीं, सामान्य अध्ययन में गणित, तर्क क्षमता, सामान्य जागरूकता, सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भूगोल, पर्यावरण और अन्य विषय पाठ्यक्रम के सामान्य अध्ययन खंड में शामिल हैं. आपने जिस भाषा का चुनाव किया है, उसी का एग्जाम देना होगा. कुल 75 अंकों के 75 प्रश्न पूछे जायेंगे.
-
भाषा (अर्हता) : यह पत्र दो भाग में होंगे यथा भाग-1 एवं भाग-II (इसके लिए दो घंटे का समय दिया जायेगा.)
-
भाग- 1: अंग्रेजी भाषा सभी के लिए समान होगा, प्रश्नों की संख्या 25 होगी.
-
भाग- II : हिंदी भाषा, उर्दू भाषा, बांग्ला भाषा, तीनों में से किसी एक भाषा का चुनाव करना होगा. इसमें प्रश्नों की संख्या 75 होगी.
-
दोनों भागों को मिलाकर कम-से-कम 30% अनिवार्य है, लेकिन इसमें निगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
Also Read: बिहार के स्कूलों में बढ़ी सख्ती: आज 75000 स्कूलों का होगा निरीक्षण, गायब शिक्षक होंगे सस्पेंड
इसमें प्राथमिक गणित, मानसिक क्षमता परीक्षण, सामान्य अध्ययन, जागरूकता, सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, भारतीय राष्ट्रीय, आंदोलन, भूगोल और पर्यावरण, करेंट अफेयर्स शामिल हैं. सामान्य अध्ययन पत्र के प्रश्न प्राथमिक विद्यालय के पाठ्यक्रम एससीइआरटी से संबंधित होंगे, लेकिन इसका स्तर उम्मीदवार के लिए निर्धारित न्यूनतम अर्हता के आलोक में होगा. इसके लिए 120 प्रश्न पूछे जायेंगे. इसका जवाब दो घंटों में देना है.