23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार शिक्षक भर्ती: प्राथमिक व मध्य स्कूलों में 87,222 पदों के लिए BPSC को मिली अधियाचना, जानें ताजा अपडेट

बिहार में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर शिक्षा विभाग तेजी में प्रक्रिया बढ़ा रहा है. 72 हजार से अधिक प्राथमिक और मध्य स्कूलों में विद्यालय अध्यापकों की सीधी भर्ती के लिए अधियाचना बीपीएससी को भेजा जा चुका है. जानिए कब जारी होगा विज्ञापन..

Bihar Teacher Exam: बिहार के 72 हजार से अधिक प्राथमिक और मध्य स्कूलों में विद्यालय अध्यापकों की सीधी भर्ती के लिए अधियाचना शुक्रवार को बिहार लोक सेवा आयोग को भेज दी गयी है. अधियाचना में भाषा उर्दू,बांगला सहित आरक्षण की कोटिवार रिक्तियां भेजी गयी हैं. प्राथमिक और मध्य स्कूलों में विद्यालय अध्यापकों की कुल रिक्तियां 87,222 हैं.

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिक और मध्य स्कूलों की अधियाचना बिहार लोक सेवा आयोग को भेज दी गयी है. माध्यमिक व उच्च माध्यमिक की अधियाचना जल्द भेजी जायेगी. जानकारी हो कि शिक्षा विभाग के शीर्ष अफसरों की सक्रियता से रोस्टर क्लीयरेंस की कवायद बहुत जल्दी हुई . जिलावार रिक्त पदों का प्रस्ताव 6 मई को भेजा गया था.

Also Read: बिहार शिक्षक परीक्षा का सिलेबस तैयार! जानिए BPSC कब करेगा जारी और कैसे प्रश्न पूछे जाएंगे..

माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में 90534 रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए रोस्टर क्लीयरेंस पूरा हो चुका है. इसका क्रॉस चेक किया जा रहा है. हालांकि अभी तय अंतिम रूप से तय नहीं हुआ है कि पहले प्राथमिक स्कूलों की रिक्तियों का विज्ञापन पहले जारी किया जाये या माध्यमिक- उच्च माध्यमिक का अथवा दोनों का एक साथ विज्ञापन जारी किया जाये. इधर बिहार लोक सेवा आयोग परीक्षा के पैटर्न और सिलेबस बनाने की तैयारी में हैं. उसकी कई दौर की बैठकें हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें